Sambhal Jama Masjid Row: उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा के बाद शुरू हुई बयानबाजी का क्रम अब भी जारी है. अब यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अब फिर से समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये हिंसा सपा के दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. 


भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'संभल में धार्मिक स्थल के सर्वे में सर्वे टीम के काम को बाधित किया. भीड़ ने इकट्ठा होकर पुलिस पर पत्थराव किया. इसके पीछे कहीं न कहीं अतंरराष्ट्रीय साजिश है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. यह सपा के दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है. ये राजनीतिक दृष्टि से जिस तरह से कुंदरकी सहित उत्तर प्रदेश के विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम आए और सपा के वोट पर सेंधमारी हुई है.'


साजिश वाले बिंदु पर पड़ताल जारी- BJP
उन्होंने कहा कि सपा के वोट बैंक में सेंधमारी के साथ उनका वोट बैंक खिसकरता हुआ दिखाई दे रहा है. कहीं न कहीं सपा भयभीत है ये जो दंगा हुआ है उस विवाद के पीछे भी सारा घटनाक्रम यही है. संभल पुलिस अंतरराष्ट्रीय साजिश वाले बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने बुलंदशहर पहुंचे थे.


इससे पहले गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं संभल जाऊंगा और जो पीड़ित लोग हैं उनकी मदद भी करूंगा. हमारे उत्तर प्रदेश के जो मुखिया हैं वह दिल्ली का रास्ता खोज रहे हैं. इनकी कोई भी योजना ठीक से नहीं चल पा रही है, इतना भ्रष्टाचार उसमें शामिल है. इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा.'


खेलते समय गुब्बारा फटने से मासूम बच्चे की मौत, गले में बैलून की रबर फंसने से हादसा


उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन जो पीड़ित दु:खी लोग हैं उनका दु:ख और तकलीफ पूछने चला गया तो जेलर और वहां के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. सरकार हमारी बात सुनना ही नहीं चाहती है. मुख्यमंत्री जी अगर डीएनए की बात करते हैं तो मैं अपना डीएनए चेक कराना चाहता हूं लेकिन मुख्यमंत्री जी आप भी अपना डीएनए चेक कराओ.