Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP को मिला नया साथी, जल्द लगेगी मुहर! संगठन में बदलाव पर बड़ा अपडेट
2024 Polls: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा, ''राजभर हमारे साथ रहे हैं और निश्चित रूप से अगर विचारधारा से सहमत हैं तो उन्हें अपने साथ काम करने का पार्टी अवसर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है.''
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP को मिला नया साथी, जल्द लगेगी मुहर! संगठन में बदलाव पर बड़ा अपडेट Bhupendra Chaudhary on Lok Sabha Election 2024 in up And BJP alliance With OM Prakash Rajbhar Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP को मिला नया साथी, जल्द लगेगी मुहर! संगठन में बदलाव पर बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/262ae6ab6f5aa58b80732885459a30a51675841337611125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के प्रदेश संगठन में बहुत जल्द फेरबदल हो सकता है. साथ ही, बीजेपी की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावना बढ़ गयी है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कहा कि संगठन में बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन बहुत जल्द आंशिक पुनर्गठन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, ''राजभर जी (सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर) हमारे साथ रहे हैं और निश्चित रूप से अगर विचारधारा से सहमत हैं तो उन्हें अपने साथ काम करने का पार्टी अवसर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है.''
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की पिछले माह लखनऊ में हुई बैठक में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 80 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था और इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की थी. हालांकि चौधरी से अब तक उनकी प्रदेश कमेटी गठित न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे पार्टी ने मध्य सत्र में अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर दिया. संगठन के कुछ लोग सरकार में मंत्री बने हैं तो मैंने आंशिक पुनर्गठन के लिए पार्टी के नेतृत्व से निवेदन किया और मुझे उसकी अनुमति मिली है. जल्द ही हम इस प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे. बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं होगा लेकिन आंशिक पुनर्गठन का कार्य किया जाएगा.''
भूपेन्द्र चौधरी ने इसके पहले संगठनात्मक व्यवस्था को स्पष्ट करते हुए कहा, ''बीजेपी की एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है. देश में इस साल नौ राज्यों में और अगले वर्ष लोकसभा का चुनाव होना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होना है तो बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया है और उसी क्रम में प्रदेश, जिलों, मंडलों का कार्यकाल 2024 तक बढ़ गया है.'' पिछड़ी जातियों में प्रभावी जाट समुदाय से आने वाले भूपेंद्र सिंह चौधरी को बीजेपी ने पिछले साल अगस्त में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था और उन्होंने इसके बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार में पंचायती राज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
संगठन के रोजमर्रा के कामों में सरकार का दखल नहीं- चौधरी
संगठन और सरकार में दोहरा दायित्व निभा रहे लोगों के बारे में जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी में तो एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है और आपने भी प्रदेश अध्यक्ष बनते ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन कई पदाधिकारी मंत्री बनने के बाद भी संगठन के पदों पर बने हैं तब उन्होंने कहा, ''कुछ लोग सरकार में हैं लेकिन संगठन के रोजमर्रा के कामों में उनका दखल नहीं है. उनकी गतिविधि संगठनात्मक कार्यों में नहीं है. सरकार में उन्हें जो दायित्व मिला उसे ईमानदारी से बेहतर ढंग से निभा रहे हैं.''
गौरतलब है कि राज्य सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह प्रदेश संगठन में उपाध्यक्ष और सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर अभी प्रदेश महामंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं. इनके अलावा राज्य सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
बीजेपी के पूर्व सहयोगी रहे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से फिर नजदीकी बढ़ने और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के संकेत पर चौधरी ने कहा कि ''हमारा रूख स्पष्ट है, हम सबका स्वागत करते हैं. जो भी हमारे विचार से सहमत हैं और हमारे साथ काम करना चाहता तो उसे साथ रखने में कोई समस्या नहीं है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. राजभर जी हमारे साथ रहे हैं और निश्चित रूप से अगर विचारधारा से सहमत हैं तो उन्हें अपने साथ काम करने का पार्टी अवसर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है.''
2017 में राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था
राजभर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और उनकी पार्टी ने चार सीट पर जीत हासिल की थी. वह योगी सरकार में मंत्री बने. हालांकि दो साल के भीतर ही बीजेपी से उनका गठबंधन टूट गया और वह सरकार से बाहर हो गये. राजभर की पार्टी ने 2022 समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया था और विधानसभा की 403 सीटों में छह सीटों पर जीत हासिल की थी.
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आने से सपा प्रमुख से राजभर की दूरी बढ़ गयी और वह विरोध में मुखर हो गये. बाद में उनका गठबंधन टूट गया और अब वह सपा की नीतियों के मुखर विरोधी हो गये हैं. गौरतलब है कि अपना दल (सोनेलाल) के साथ गठबंधन कर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 80 सीटों में से 64 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस ने एक, सपा ने पांच और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10 सीट जीती थीं. तब सपा-बसपा ने मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)