UP Politics: बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर निशाना साधा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बने नए विपक्षी गठबंधन को विकास के  मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला शिगूफा बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है. 2017 में सपा और कांग्रेस गठबंधन में थे. 2019 में सपा ने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. बीजेपी के खिलाफ 2022 का चुनाव भी गठबंधन बनाकर लड़ा गया. लेकिन सभी चुनावों में जनता ने मोदी और योगी को आशीर्वाद दिया.


भूपेंद्र चौधरी ने 'इंडिया' गठबंधन को बताया शिगूफा


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता जनहित से जुड़े मुद्दे लगातार उठाते रहते हैं. विपक्ष चुनाव से पहले ध्यान भटकाने के लिए गठबंधन कर लेता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विपक्षी दलों के गठबंधन को चुनौती नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की चुनाव लड़ने की तैयारी पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई में भी एनडीए गठबंधन. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में घटक दलों की कुल संख्या 38 है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एनडीए का कुनबा विस्तार करने की रणनीति पर काम कर रही है.


NDA के घटक दलों में सीट शेयरिंग पर कही ये बात


रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को एनडीए खेमे में लाने की कवायद पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. उन्होंने कहा कि गठबंधन का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. एनडीए के साथी संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और ओम प्रकाश राजभर बीजेपी आलाकमान पर अभी से ज्यादा सीटों की डिमांड करने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि फॉर्मूला बनाने का काम आलाकमान का है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर विवाद होने की स्थिति में आपसी बातचीत से मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा. एनडीए के घटक दलों में कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा. 


UP Politics: ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में मंत्री ने प्लेटफॉर्म के अंदर घुसा दी कार, अखिलेश यादव ने कुछ ऐसे लिए मजे