UP Politics: मुस्लिम को MLC बनाने को लेकर आई भूपेंद्र चौधरी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या बड़ा दावा किया?
UP MLC Election: अल्पसंख्यक समाज से भी एक को एमएलसी बनाने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी जो भी योजनाएं हैं वह सबके लिए हैं, हम अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित हैं.
![UP Politics: मुस्लिम को MLC बनाने को लेकर आई भूपेंद्र चौधरी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या बड़ा दावा किया? Bhupendra Chaudhary on Tariq Mansoor AMU Vice Chancellor after being nominated UP MLC UP Politics: मुस्लिम को MLC बनाने को लेकर आई भूपेंद्र चौधरी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या बड़ा दावा किया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/02108840462bd5948493aa12c853f5fb1680613164059125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: सपा मंडल कमीशन की रिपोर्ट देने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर 13 अप्रैल को प्रदेश भर में कार्यक्रम करने जा रही है. वहीं इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कहा कि पिछड़ों में उनका घर, उनका परिवार और सैफई तक सपा सीमित है. समाजवादी पार्टी 1992 से मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव तक ही पहुंची है. 30-31 साल में उनके यहां किसी की कोई संभावना नहीं है, सभी चीजें अपने घर में है. भाजपा में देखिए, 1992 से आज तक 10 राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल गए होंगे, 10-12 प्रदेश अध्यक्ष बदल गए. भाजपा का स्वरूप सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है. हमारा चाहे संगठन हो या सरकार का स्वरूप, सब का समावेश है सबको साथ लेकर भाजपा आगे बढ़ रही.
उत्तर प्रदेश में जिस तरह सियासी दलों के बीच अनुसूचित जाति वोटबैंक को लेकर कांशीराम को अपना बताने की जंग छिड़ी है उसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा समाजवादी पार्टी का चरित्र है कि वो जाति विशेष वर्ग की राजनीति करती और समाज के एक बड़े तबके को लज्जित करने का काम किया. 1995 में किस तरह से मायावती को लज्जित किया गया, उनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र जैसी स्थिति बनी किसी से छुपा नहीं है. प्रमोशन में आरक्षण वाला विषय हो तो संसद में जिस तरह प्रस्ताव आया उसकी प्रति फाड़ने का काम सपा के लोगों ने किया. सपा का चरित्र विशुद्ध जातिवादी है और जातिवादी स्वरूप में भी वह केवल अपने समाज की बात करते हैं. सपा को न पिछड़ों की चिंता है न दलितों की. हमने जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं, जो हमारा संकल्प है उसे बिना भेदभाव साथ लेकर चल रहे. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के फॉर्मूले के साथ आगे बढ़ रहे हैं. सपा का यह ड्रामा सिर्फ चुनावी प्रेम है, चुनाव में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के चरित्र को अच्छे से जानती है.
भाजपा महिला मोर्चा के दलितों के साथ सहभोज के कार्यक्रम पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के यह संगठनात्मक कार्यक्रम हैं. लगातार भाजपा के मोर्चे, प्रकोष्ठ, भाजपा संगठन अपने कार्यक्रम और अभियान के माध्यम से जनता के बीच में है. 6 अप्रैल को हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है, भाजपा कार्यकर्ता हर बार उसे अपने बूथ स्तर पर मनाते हैं. फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन हमारी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो मनाया जाएगा. 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले का जन्मदिन है उस पर कार्यक्रम होते हैं. हम पार्टी के लोग अलग-अलग स्वरूप में कार्यक्रम अभियान के माध्यम से जनता के बीच में उपस्थिति दर्ज कराते हैं, चुनाव की बात नहीं है. पिछली बार तो चुनाव हो गए थे, लेकिन तब भी हमने कार्यक्रम किए थे. हमारे कार्यकर्ताओं की जनता के बीच हमेशा उपस्थिति है, उसे चुनाव से ना जोड़ा जाए. चुनाव का उत्सव दूसरे दलों के लिए है, हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता है कि अपने विचार को जनता और समाज के बीच में रखते रहे हैं.
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है- भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है. हमारी तैयारी दिसंबर में भी थी, लेकिन सपा के लोग चुनाव में नहीं जाना चाहते. वह समाज को गुमराह करके चुनाव स्थगित कराना चाहते थे. वह भी जानते हैं कि जनता उनके साथ नहीं अगर परिणाम आएंगे तो जैसा वह माहौल बना रहे उसके उल्टा परिणाम आएगा. वह चुनाव टलवाना चाहते थे इसीलिए अदालत में गए. जिस आरक्षण को लेकर वह शोर मचा रहे थे उसे लेकर हम लगातार कह रहे थे कि जो नियमानुसार व्यवस्था है उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे. शासन के प्रस्ताव के बाद चुनाव आयोग को अधिसूचना जारी करनी है. हमारी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया नीचे चल रही, अलग-अलग व्यवस्था है. नगर निकाय में हमने जो काम किए हैं, चाहे केंद्र सरकार के माध्यम से या राज्य के माध्यम से उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे. आवास से जुड़े काम हुए, स्वच्छता से जुड़े काम, स्वच्छ पेयजल से जुड़े काम, स्मार्ट सिटी के जो काम हुए पूरा रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे. हमें पूरा विश्वास है की निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
Rampur News: आजम खान का छलका दर्द, खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल, लोगों से की भावुक अपील
अल्पसंख्यक समाज से भी एक को एमएलसी बनाने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जितनी भी सरकार की योजना है उस योजना के लाभार्थियों की सूची देखिए. और समाजवादी पार्टी सरकार के समय जो लाभार्थियों की सूची रही वो देखिए, उन्होंने बेईमानी की है. सपा ने अपने समर्थक और विरोधियों के आधार पर काम किया. हमने ऐसा नहीं किया, हमारी जो भी योजनाएं हैं वह सबके लिए हैं, हम अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)