UP Politics: जयंत चौधरी से गठबंधन पर भूपेंद्र चौधरी ने दिया ये संकेत, सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दावा
Bhupendra Chaudhary on RLD-BJP alliance: आरएलडी-बीजेपी गठबंधन पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो पार्टी हमारे साथ आना चाहती है, उनका स्वागत है.
Bhupendra Chaudhary: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से जोड-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. इसी क्रम में पिछले दिनों एनडीए और INDIA ने अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक की थी. जहां बेंगलुरू में हुई INDIA की बैठक में 28 पार्टियां शामिल हुई थी, वहीं एनडीए की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी. एनडीए की बैठक में कुल 38 पार्टियां शामिल हुई थीं. वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान गायब रहने वाले आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि शायद वो भी एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं.
हमारे विचार से जुड़ने वालों का स्वागत है- भूपेंद्र चौधरी
आरएलडी के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो भी पार्टी हमारे विचार के साथ जुड़ना चाहती है. मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में विकास यात्रा में अपनी सहभागिता देना चाहती है, हमसे जुड़ना चाहती है और हमारे विचारों से सहमत है. ऐसी सभी पार्टियों का हम स्वागत करेंगे. हालांकि, इसके बारे में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.
गठबंधन किस पार्टी से होगा ये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे
वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जयंत चौधरी के अनुपस्थित रहने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गठबंधन किस पार्टी से करना है. साथ ही, कौन पार्टी एनडीए का हिस्सा होगी ये राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना है. भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता गरीब का कल्याण है, गरीब कैसे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो इसका प्रयास बीजेपी सरकारें कर रही हैं.
जातिगत जनगणना की बात करने वाले जातिवादी
जातिगत जनगणना पर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ये निर्णय भारत सरकार को करना है. लेकिन हमारी पार्टी गरीब योजनाओं के साथ और गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है. हमारी प्राथमिकता में जाति नहीं गरीब है. गरीब कैसे राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सबल हो ये हमारी प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को केवल वहीं लोग उठा रहे हैं, जो परिवारवादी है और परिवार से लेकर जाति तक ही जाते हैं. वहीं निषाद पार्टी और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के द्वारा जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि गठबंधन के सभी साथी सभी मुद्दों पर बीजेपी से सहमत नहीं हो सकते हैं.
लोकसभा में किस पार्टी को कितनी सीट, तय करेगा केंद्रीय नेतृत्व
लोकसभा चुनाव 2024 यूपी में गठबंधन की पार्टियों के साथ सीटों के बंटवारे के सवाल पर चौधरी ने कहा कि कौन कितनी सीटों पर लडेगा ये केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. लेकिन कोई कंफ्यूजन नहीं है. हम सब को साथ लेकर चलेंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: जयंत चौधरी के साथ अनबन! अखिलेश यादव पर RLD नेता के बयान से सपा समर्थक नाराज