UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में किसे टिकट देगी बीजेपी? भूपेंद्र चौधरी ने कर दिया एलान
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यूपी नगर निकाय चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होंगे, जबकि इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे.
UP Nikay Chunav 2023 Date: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों के एलान होती है सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. कानपुर निकाय चुनाव की तारीखों के एलान होने के बाद बीजेपी ने भी तैयारियों को और तेज कर दिया है. इसके साथ ही बैठकों का दौर भी तेज हो गया है, इसी क्रम में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्र के पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय में मीटिंग करने पहुंचे.
इस मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं और जिताऊ प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी. नगर पालिका परिषद, पंचायत में सिंबल के साथ मजबूती से चुनाव लडेगी और बीजेपी पिछले चुनाव से बेहतर करेगी.
भूपेंद्र चौधरी ने सपा-बसपा को बताया मौसमी पार्टी
वहीं इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा की ये मौसमी पार्टी हर चुनाव में बदलते साथी हैं. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के लिए कहा कि पिछले चुनाव में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई थी, अब कांशी राम की मूर्ति लगा रहे हैं. इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने अतीक अहमद की पत्नी के दोबारा बीएसपी द्वारा टिकट दिए जाने की चर्चाओं पर कहा कि ये बीएसपी को निर्णय लेना है लेकिन जिस प्रकार से हमारे विपक्षी जिस तरह से माफियाओं का संरक्षण लेकर बड़े है तो उन सबको उन्ही की बात करते हैं. हालांकि सीएम योगी की सरकार बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ सुरक्षा जैसे मुद्दे लेकर ही सरकार में आई है और आगे भी हम इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़कर जीतेंगे.
यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में होगी वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना जारी करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यूपी नगर निकाय चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होंगे, जबकि इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे. यूपी के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले सपा के समर्थन में मायावती, कर दी ये बड़ी मांग