Lok Sabha Elections: यूपी में कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल-प्रियंका गांधी, बड़े मार्जिन से हारेंगे- भूपेंद्र चौधरी
Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर 20 मई को चौथे चरण में वोटिंग होनी हैं लेकिन अब तक कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर असमंजस में दिख रही है.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. गांधी परिवार की परंपरागत सीटों पर अब तक कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हो पाया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस पर हमले कर रही है. इस बीच यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि राहुल या प्रियंका गांधी कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे वो बड़े मार्जिन से हारेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी हो या रायबरेली, उत्तर प्रदेश में कही से भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी अगर चुनाव लड़ते हैं तो यहां पर उनकी बड़े मार्जिन से हार होगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
भूपेंद्र चौधरी ने इस दौरान सलमान ख़ुर्शीद की भतीजी के वोट जिहाद को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस देश में मुस्लिम लीग का एजेंडा लागू करना चाहती है. वो चाहती है हमारे देश में शरिया क़ानून लागू हो. इसलिए उनके नेता ऐसी बातें कर रहे हैं.
दरअसल उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट पर चौथे चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. यहां प्रत्याशियों के नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 मई हैं. ऐसे में अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन कांग्रेस में अब भी उम्मीदवार को लेकर कश्मकश बनी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक बार अमेठी या रायबरेली सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा. प्रियंका गांधी इस चुनाव लड़ेंगी ही नहीं. ख़बरों के मुताबिक वो देशभर में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी लेकिन चुनाव नहीं लड़ेगी वहीं अमेठी से राहुल गांधी के नाम पर अब सस्पेंस जारी है. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने अमेठी में स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है हालाँकि रायबरेली में अब तक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. बीजेपी कांग्रेस के कदम पर नज़र रखे हैं.