UP News: यूपी में बीजेपी (BJP) आगामी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. हालांकि बीते लंबे वक्त से यूपी बीजेपी (UP BJP) के संगठन में विस्तार की चर्चा चल रही है. इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudharyy) ने कहा कि होली के पहले यूपी भाजपा का संगठन विस्तार होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) पर भी बयान दिया.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की एक प्रक्रिया है और वो अंतिम चरण में है. होली से पहले संगठन विस्तार होगा. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रयागराज की घटना बहुत दुखद है, बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ है. जो भी दोषी हैं, जो इसमें शामिल हैं, सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी. ऐसी कार्रवाई करेगी जो नजीर बने और भविष्य में लोग इस तरह का कृत्य करने के लिए 100 बार सोचेंगे. 


Umesh Pal Murder: 'मिट्टी में मिलाने' का काम शुरू, अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई जारी


क्या बोले यूपी बीजेपी के अध्यक्ष?
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इसका संकेत मुख्यमंत्री ने दिया है. जनता ने बीजेपी को बेहतर कानून व्यवस्था के साथ दोबारा चुना है. सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के लिए संकल्पित है. हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे, हमारी नीति में बेहतर कानून का राज है. सामाजिक आधार पर किसी समाज का उत्पीड़न करना हमारा लक्ष्य नहीं है, हम सबको साथ लेकर चलते हैं.


उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी सरकार में वो भेदभाव करते रहे, वैसी ही उनकी मानसिकता है, उसी अनुभव के आधार पर वह बोलते हैं. बता दें कि दिल्ली में हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद से ही संगठन विस्तार पर अटकलें चल रही हैं.


बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर भूपेंद्र चौधरी ने संगठन विस्तार को लेकर बयान दिया है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि कुछ नए चेहरों को हम संगठन में जगह देंगे. हालांकि कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.