UP News: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर एबीपी गंगा से बात की है. इसके साथ साथ उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर भी बयान दिया है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी अपने कामों के आधार पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर हम चुनाव लड़ते हैं. पिछली बार 2017 के चुनाव में प्रदेश की जनता ने सीएम योगी के नेतृत्व में नगर निकाय के चुनाव में हमें बड़ी जीत दिलाई थी. अब फिर चुनाव हो रहे हैं तो हमारी सरकार ने जो जो काम किए हैं उन्हीं सब काम को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. हमने पूरी तैयारी कर ली है जैसे ही अधिसूचना जारी होगी हम प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्रत्याशी घोषित करेंगे.


भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'पार्टी पूरी ताकत से नगर निगम चुनाव लड़ेगी मुझे विश्वास है पिछली बार से भी अच्छे परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे. बीजेपी का कार्यकर्ता आधारित संगठन है सभी कार्यकर्ताओं की राजनीति क्षेत्र में सब की अपेक्षा रहती है सबको अपनी बात कहने का अधिकार है प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है उसी प्रक्रिया में ही लोग चयनित होकर आएंगे. जिन्हें टिकट मिलेगा पूरी पार्टी उन्हें चुनाव लड़वायेगी. बीजेपी की प्रत्याशी चयन की जो व्यवस्था है सभी लोग इस काम में लगे हैं.


शिवपाल यादव को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के विधायक थे. 2017 में भी 2022 में आपस में कुछ खींचतान कुछ विषय रहे होंगे. उनके परिवार में राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्चस्व की लड़ाई रही होगी. वह समाजवादी पार्टी के ही नेता है. हमारा उससे कोई मतलब नहीं है. जहां तक उनका सवाल है वो परिवार के साथ या पार्टी के साथ जाने का सवाल है वह लगातार उनके संपर्क में हैं और हम अपने काम के आधार पर संपर्क और संवाद के आधार पर जनता के बीच जाएंगे और उसी के आधार पर चुनाव लड़ेंगे. मेरी शुभकामनाएं शिवपाल यादव के लिए आगे बढ़े राष्ट्रीय स्तर पर जाएं. आगे बढ़े जो भी जिम्मेदारी पार्टी उन्हें दे वो आगे बढ़ें.


वहीं, मायावती के ट्वीट पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'यह तो जवाब जमीन पर जाकर मिल जाएगा चाहे रामपुर के चुनाव हो मैनपुरी के खतौली के चुनाव हो उसमें अगर हमारा गठबंधन होता तो हम खतौली में मैनपुरी क्यों हारते गठबंधन तो उनका उनके साथ है. मायावती जी कई बार उनके साथ कई अवसरों पर उनके साथ जाकर चुनाव लड़ी. पिछला लोकसभा का चुनाव उनके साथ जाकर लड़ी है कहीं ना कहीं बाइपोलर चुनाव पिछला चुनाव जो हुआ है कहीं ना कहीं उनका भी समर्थन उनको मौन रूप से जाता है. पार्टी के जितने भी मोर्चे हैं वह संगठन का भाग है. वह स्वतंत्र रूप से अपनी गतिविधि संचालन करते हैं कि केवल चुनाव के समय ही नहीं बल्कि नियमित रूप से गतिविधि चलती है.


उन्होंने आगे कहा, 'अल्पसंख्यक मोर्चा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुसूचित मोर्चा यह सभी संगठन का हिस्सा है उनकी गतिविधियां नियमित रूप से चलती है. भारतीय जनता पार्टी किसी जाति विशेष वर्ग की पार्टी नहीं है. जनता का समर्थन हमें मिला है. सभी वर्ग के लोगों से चाहे रामपुर की बात कर ले और खतौली में बड़ी संख्या में भी हमें सभी वर्गों ने हमारे पक्ष में मतदान किया है और मुस्लिम समाज ने भी हमारे पक्ष में मतदान किया और हम संकल्पित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में सबको साथ लेकर चलेंगे.