UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर राजनीतिक दलों को चौंका दिया. पहली लिस्ट में 16 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. बीजेपी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी कर देगी. उन्होंने एनडीए घटक दलों में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सफाई दी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म को अच्छे से निभाना जानती है.
भूपेन्द्र चौधरी ने बताया BJP कब जारी करेगी लिस्ट
बीजेपी के टिकट पर मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में खड़ा करने पर भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोकसभा का चुनाव जीतना है. इसलिए स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व विचार करेगा. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी पूरी है. एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल भी साथ हैं. बीजेपी यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम फहराएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास के फॉर्मूले पर काम कर रही है.
राहुल गांधी के काफिले पर हमले को माना गंभीर
गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण का काम हो रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तीसरी बार मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भी जीत के लिए सबका साथ सबका विकास फॉर्मूले पर काम किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी के काफिले पर हमले को उन्होंने गंभीर मामला माना. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. राज्य सरकार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए. भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी, अराजकता और अनिश्चितता का माहौल है. राज्य में पहले भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ईडी की टीम पर हमला हुआ.
कई IPS अधिकारियों को पीछे छोड़ प्रशांत कुमार बने UP पुलिस के 'बॉस', कितना बचा है कार्यकाल?