Varanasi News: उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे, जहां एबीपी गंगा से बात करते हुए उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह है और हम एक विचार के आधारा पर प्रदेश और देश में सरकार का संचालन कर रहे हैं. हमारी आस्था, परंपरा, संस्कृति के आधार पर हमारी सरकार चले ये हमारा संकल्प है. हमारा कोई छुपा हुआ एजेंडा नहीं हैं. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन बड़ा हिन्दुत्ववादी है. इस पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारा कोई छुपा हुआ एजेंडा नही है हमने संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं वो कर रहे हैं. हमे गर्व है कि हम हिन्दू है और हम हिन्दू परम्परा और हिन्दू आस्था को मानने वाले लोग है. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल भी जवाब दिया और कहा कि ये लोग कंफ्यूज है.


सपा के सॉफ्ट हिन्दुत्व पर साधा निशाना 


भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस, भगवत गीता के बारे में, हमारे साधु संतों के बारे में, मठ-मंदिरों के बारे में और अभी जब प्रधानमंत्री जी ने सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर का शिलान्यास किया तो उस अवसर पर दक्षिण भारत से आए पुजारियों के बारे में कहा, तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि जो उन्होंने ये बयान दिए है उससे वो कहां तक सहमत है. भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि इस देश की जनता सब जानती है यह लोग कंफ्यूज है.


राजभर से गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात 


विपक्षी एकता के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष हमारे खिलाफ संयुक्त गठबंधन से ही लड़ रहा है. 2017 में सपा-कांग्रेस लड़ी, 2019 में सपा-बसपा-कांग्रेस सब एक जगह थे और 2022 में समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया था लेकिन आज 2017, 2019 और 2022 के सहयोगी उनके कहां हैं, यह लोग तत्कालिक लाभ के लिए देश और प्रदेश की जनता को भटकाने का काम करते हैं. ये लोग जब चुनाव जब आता है तो ये लोग गठबंधन का राग अलापते है. इसके साथ ही सुभासपा से बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ रहे है हमारी सरकारी में मंत्री भी रहे है, लेकिन हमारी पार्टी का क्लियर स्टैंड है जो हमारे विचार से सहमत और मोदी जी के नेतृत्व में काम करना चाहता है हम सबको साथ लेकर चलेंगे. 


ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह के परिवार कोई नहीं लड़ेगा WFI का चुनाव, जुलाई में होगा इलेक्शन