Bhupesh Baghel In Gorakhpur: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में चुनाव प्रचार किया. यहां पर उन्होंने सेंदुली-बेंदुली में सामाजिक सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप लोगों ने पीएम मोदी का भाषण सुना होगा, उन्होंने कहा था कि मैंने आपको नमक दिया था. मेरे नमक का हक अदा करना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस महंगी हो गई. लेकिन हेमा मालिनी और स्‍मृति ईरानी धरने पर नहीं बैठती हैं.


छुट्टा जानवरों को लेकर कही ये बात
सीएम बघेल ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये छुट्टा जानवर पांच साल पहले तो नहीं था. आप बताएं गोरखपुर के सांसद को कि जबसे योगी आदित्‍यनाथ सीएम बनें हैं तबसे ये समस्‍या है. कल योगी की सभा में किसानों ने छुट्टा जानवरों को छोड़ दिया. अब आपकी जिम्‍मेदारी है कि वो जहां निवास करते हैं वहां पर इन छुट्टा जानवरों को पहुंचाएं. पहले शुरुआत में जाति-धर्म, कब्रिस्‍तान-श्‍मशान घाट, जिन्‍ना-सावरकर की बात कर रहे थे. चौथा चरण आते-आते उन्होंने ये सारी बातें करना बंद कर दिया है.


अब सिलेंडर लेकर नहीं बैठती स्मृति ईरानी
छत्तीसगढ़ की सीएम ने कहा कि अब उन्होंने छुट्टा जानवरों की बात करना शुरु कर दिया है. मुद्दा सही हो तो प्रधानमंत्री को भी बोलना पड़ा. ये जनता का मुद्दा है. जिसे कांग्रेस पार्टी लेकर चल रही है. अब सवाल इस बात का है कि वो तो एक ओर बुलडोजर नाथ हैं. किसी की सुनते ही नहीं हैं. सुनेंगे त‍ब जब किसी से मिलेंगे. आप अपनी समस्‍या कैसे बताएंगे. आज वे सड़क पर उतरे हैं, तो कोई सुनने वाला नहीं है. पान, सुपारी, पान मसाला, जूता, कपड़ा में टैक्‍स पहले नहीं कटता था. आज सारी चीजें महंगी हो गई. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सब महंगा हो गया. गैस सिलिंडर 1 हजार रुपया में बिक रहा है. लेकिन अब हेमा मालिनी नहीं आतीं. स्‍मृति ईरानी नहीं आतीं. गैस सिलिंडर लेकर नहीं बैठती हैं. जब 400 रुपया था, तब बैठती थीं. अब 1 हजार रुपया हुआ, तब नहीं बैठती हैं.


फ्री राशन को लेकर कही ये बात


फ्री राशन की योजना पर उन्होंने कहा कि आज गल्‍ला और राशन फ्री है लेकिन ये कब तक फ्री दे रही हैं जब तक सरकार है. मार्च के बाद नहीं देंगे. चुनाव के बाद राशन-गल्‍ला मिलना बंद. पांच किलो दे रहे हैं. घर में तीन सदस्‍य हैं, तो 15 किलो. हमारे यहां 35 किलो मिलता है. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग का दावा- इस बार यूपी में होने जा रही सपा की जीत


UP Election 2022: बस्ती में और बढ़ी चुनावी सरगर्मी, हरैया में BJP-BSP प्रत्याशियों में शुरू हुई जुबानी जंग, लगाए ये आरोप