Uttarakhand Election 2022: इस गाने पर जमकर नाचे भूपेश बघेल और हरीश रावत, यहां देखें वीडियो
राज्य में इसबार कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस के दाम 500 के पार नहीं होने देने के वादे पर हरीश रावत ने कहा कि ये संभव है. हमने पूरा गणित लगाकर ये वादा किया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी कैंपेन और गीत 'चार धाम चार काम' के लांच के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डांस करते नजर आए. उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी 'चार धाम चार काम' अभियान के शुभारंभ के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ डांस किया.
गैस के दाम 500 के पार नहीं होने देना संभव है-रावत
इस मौके पर राज्य में इसबार कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस के दाम 500 के पार नहीं होने देने के कांग्रेस पार्टी के वादे पर हरीश रावत ने कहा कि ये संभव है. हमने पूरा गणित लगाकर ये वादा किया है. रावत ने कहा पार्टी का संसाधन बढ़ाने पर पूरा ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा कि हम किस तरह से राज्य के संसाधन को बढ़ाएंगे इस पर हम अपने घोषणापत्र में एक अध्याय दे रहे हैं जिसमें ये बताया जाएगा.
राज्य में हमारी स्थिति अच्छी-बघेल
राज्य के दौरे पर आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज हम उत्तराखंड में कांग्रेस का कैंपेन सांग लॉन्च करेंगे और वहां हमारी बहुत अच्छी स्थिति है. भूपेश बघेल ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और प्रचार में लग गए हैं.
ये भी पढ़ें: