Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, लेखापाल को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने घूंस लेते रंगेहाथ लेखपाल को गिरफ्तार किया है. लेखापाल जमीन का पट्टा कराने के नाम पर 5 हजार रुये घूस ले रहा था.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एंटी करप्शन टीम ने घूंस लेते रंगेहाथ लेखपाल को गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम ने जिस घूसखोर लेखापाल को पकड़ा है उसका नाम संजय यादव है. उसने जमीन का पट्टा करने के एवज में लेखपाल ने पीड़ित से 5 हजार रूपयों की मांग की थी, पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन लखनऊ की टीम लेखपाल को लालगंज तहसील के पास से गिरफ्तार किया है.
घूसखोर लेखापाल हुए गिरफ्तार
घूसखोर लेखपाल संजय यादव को एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तारी के बाद नगर कोतवाली लेकर पहुंची. एन्टी करप्शन टास्क फोर्स प्रभारी लक्ष्मी कांत यादव ने बताया कि 20 जून को शिकायतकर्ता आशीष सिंह जो लालगंज के मंगापुर के रहने वाले है उन्होंने शिकायत दर्ज कराई की लालगंज तहसील का लेखपाल राजस्व संजय यादव जमीन पट्टा करने के एवज में 5 हजार का घूंस मांग रहा है.
इस शिकायत के बाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की अगुआई में लखनऊ से दो गाड़ियों से लगभग एक दर्जन सदस्यों की टीम लालगंज पहुंची और लालगंज तहसील के पास लखनऊ वाराणसी हाइवे पर स्थित सहकारी समिति के सामने राजस्व लेखपाल संजय यादव को 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद जमा तलाशी में मोबाइल और पर्स मिला. गिरफ्तार करने के बाद घूसखोर लेखपाल को लेकर टीम नगर कोतवाली पहुंची जहां उच्चाधिकारियों को सूचित करने के साथ टीम लिखापढ़ी में जुटी हुई है. लिखापढ़ी पूर्ण होने के बाद आरोपी को गोरखपुर स्थित अदालत में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लेखपाल पहले भी घूसखोरी के मामले में निलंबित हो चुका है.
यह भी पढ़ें:
Presidential Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई