रोहिंग्या को लेकर ATS की बड़ी कार्रवाई, यूपी में एक साथ पांच ठिकानों पर छापेमारी
संतकबीरनगर से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि रोहिंग्या के लोगों के लिए फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनाए जा रहे थे.
लखनऊ: रोहिंग्या को लेकर यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. महाराष्ट्र के अलावा यूपी में एक साथ पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई है, खलीलाबाद, बस्ती, अलीगढ़ और संत कबीरनगर में छापेमारी की गई है. एटीएस टेरर फंडिंग को लेकर भी सबूत की तलाश कर रही है. संतकबीरनगर से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि रोहिंग्या के लोगों के लिए फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनाए जा रहे थे.
मालूम हो कि काफी समय से रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से भाग रहे हैं और दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. म्यांमार की बहुसंख्यक आबादी बौद्ध है. म्यांमार में एक अनुमान के मुताबिक, 10 लाख रोहिंग्या मुसलमान हैं. इन मुसलमानों के बारे में कहा जाता है कि वे मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हैं.
अधिकतर कैंपों में रोहिंग्या शरणार्थियों की बुरी हालत है. यही वजह है कि पाकिस्तान इन्हें भड़का कर आतंकी बनाने की साजिश रचने की कोशिश करता रहा है.
ये भी पढ़ें-