Ghaziabad News: गाजियाबाद के बिल्डर्स पर यूपी रेरा ने की बड़ी कार्रवाई, कैंसिल किया अंतरिक्ष संस्कृति परियोजना का रजिस्ट्रेशन
UP रेरा ने गाजियाबाद में बड़ी कार्रवाई की है. रेरा ने कार्रवाई करते हुए अंतरिक्ष संस्कृति परियोजना का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया है.
![Ghaziabad News: गाजियाबाद के बिल्डर्स पर यूपी रेरा ने की बड़ी कार्रवाई, कैंसिल किया अंतरिक्ष संस्कृति परियोजना का रजिस्ट्रेशन Big action of UP Rera cancel registration of three projects in Ghaziabad ann Ghaziabad News: गाजियाबाद के बिल्डर्स पर यूपी रेरा ने की बड़ी कार्रवाई, कैंसिल किया अंतरिक्ष संस्कृति परियोजना का रजिस्ट्रेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/d61b958f998ce80d304f39237a79dc70_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Big Action of UP Rera in Ghaziabad: गाजियाबाद में यूपी रेरा ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां स्थित तीन प्रोजेक्ट्स अंतरिक्ष संस्कृति फेज-2, अंतरिक्ष संस्कृति फेज-3 और रक्षा विज्ञान संस्कृति फेज-2 का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. इनके प्रोमोटरों मेसर्स अंतरिक्ष रियलटेक प्रा. लि. और रक्षा विज्ञान कर्मचारी सहकारी आवास समिति लि. को यूपी रेरा द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है. यूपी रेरा द्वारा प्रमोटर को फोटो और नाम सहित डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है.
गाजियाबाद में यूपी रेरा ने की बड़ी कार्रवाई
रेरा द्वारा की गई इस कार्रवाई की सूचना देश भर के रेरा कार्यालयों को भेजी गई है. प्रोजेक्ट से जुड़े किसी भी लेन-देन को रोकने के लिए प्रमोटरों के बैंक खातों को भी फ्रीज करने का निर्णय लिया गया है. तीनों प्रोजेक्ट के शेष विकास कार्यों को पूरा कर आवंटियों को कब्जा देने के लिए समिति का भी गठन कर दिया गया है.समिति में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, यूपी रेरा के तकनीकि सलाहकार, कन्सीलिएशन कन्सल्टेन्ट, ऑडिटर के साथ सम्बन्धित वित्तीय संस्थान और परियोजना के आवंटियों के संघ भी सदस्य के रूप में होंगे.
कई वर्षों से बंद था निर्माण कार्य
वहीं प्रमोटर ने अंतरिक्ष संस्कृति फेज-2 और अंतरिक्ष संस्कृति फेज-3 प्रोजेक्ट शुरू होने की तिथि 2015 और पूरा होने की जुलाई 2022 दी थी. इसी तरह रक्षा विज्ञान संस्कृति फेज-2 प्रोजेक्ट शूरू होने की तिथि 2015 और पूरा होने की जून 2023 दी थी. जबकि उत्तरप्रदेश रेरा को मिली प्रोजेक्ट के स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष संस्कृति फेज-2 में 40 फीसदी और अंतरिक्ष संस्कृति फेज-3 में सिर्फ 30 फीसदी तक निर्माण और विकास कार्य हुआ. वहीं रक्षा विज्ञान संस्कृति फेज-2 में अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. परियोजना पर निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से पूरी तरह बंद भी हैं.
यह भी पढ़ें:
Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)