Atiq Ahmed News: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिय घोषित कर दिया है. पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा है. FIR में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है. उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है. प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक FIR दर्ज कराई थी. इस्ता परवीन अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घर रुकी थी उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी.15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए 16 अप्रैल को शाइस्ता आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी. 


2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी. इसी FIR में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है. यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन व उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दिया था. इनामी अपराधी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है. चर्चा है कि पुलिस अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफियाओं की सूची में भी डालने की तैयारी में है.


Atiq Ahmed: अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज आई थी शाइस्ता, आखिरी बार देखना चाहती थी पति का चेहरा


अवधन गांव में गुड्डू ने ली थी पनाह
उधर,   उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम ने कई दिनों तक कौशांबी के अवधन गांव में गुड्डू मुस्लिम ने ली थी पनाह. इसी गांव के एक फार्म हाउस में गुड्डू मुस्लिम कई दिनों तक रुका हुआ था .यह फार्म हाउस अतीक अहमद के बेहद करीबी शमीम और नसीम का है .शमीम और नसीम दोनों सगे भाई हैं. पड़ोस के गांव का एक प्रधान  भी पनाह देने में शामिल था.


यहां राजू पाल मर्डर केस के 18 सालों तक फरार आरोपी  अब्दुल कवि ने गुड्डू मुस्लिम को असलहा भी मुहैया कराया था. बाद में पुलिस और पीएसी ने यहां छापेमारी की थी. हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही गुड्डू मुस्लिम यहां से भाग गया था. पुलिस की छापेमारी के बाद से फार्म हाउस के मालिक शमीम और नसीम भी लगातार फरार हैं.  पुलिस इनकी तलाश कर रही है .अवधन गांव कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में है