UP Politics: बिग बॉस (Big Boss) फेम अर्चना गौतम (Archana Gautam) के पिता ने कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पीए संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में उन्होंने एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया है. साथ ही कहा है कि संदीप सिंह उनकी बेटी से अभद्रता और कैरियर बर्बाद करने की धमकी दे रहा है. 


अर्चना गौतम के पिता ने अपनी शिकायत में कहा, "संदीप सिंह के कहे अनुसार प्रियंका गांधी जी के बुलावे पर मेरी बेटी कांग्रेस के महाधिवेशन में गई थी. वहां प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने मिलाने से मना कर दिया. मेरी बेटी से बदतमीजी से बात करते हुए जातिसूचक अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. मंच पर सबके सामने जान से मारने और बदमाशों को पुलिस के द्वारा उठाने की धमकी देते हुए अपमानित किया."


UP Politics: मायावती के घर 26 मार्च को बजेगी शहनाई, ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल, जानिए कौन है बहू?


क्या है आरोप?
बिग बॉस फेम के पिता ने कहा, "जिसका वीडियो सबूत वहां के कैमरा मैन के पास उपलब्ध है. मेरी बेटी को जातिसूचक शब्दों से संबोधितक करते हुए जेल में डलवाने जान से मारने की धमकी देते हुए सबके सामने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया. जिससे मेरी बेटी का मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही मेरी बेटी की मान और प्रतिष्ठा को भी आघात हुआ है. प्रशासन के द्वारा मेरी बेटी के परिवार को जेल में डालने की धमकी तक संदीप सिंह ने दी है."


इससे पहले अर्चना गौतम ने आरोप लगाया था कि उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी गई है. प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह को महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है. पूरी कांग्रेस संदीप सिंह से खफा है. प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने चारों तरफ अपने लोग बैठा रखे हैं. कोई भी बात प्रियंका गांधी तक नहीं पहुंच पाती, कोई उनसे मिल नहीं पाता है. ये आरोप उन्होंने वीडियो जारी कर लगाए थे.