अलीगढ़, एबीपी गंगा। देहली गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलशाद ने परसों अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति से की। पति ने थाना देहलीगेट में अपने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। नाराज आरोपी ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया, जब मुकदमा वापस नहीं लिया तो आरोपी ने मां के साथ मिलकर पीड़िता पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। आग में झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप


पीड़िता के पति ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित पति का कहना है कि, अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले कार्रवाई की होती तो महिला को जिंदा नहीं जलाया जाता। एसएसपी आकाश कुलहिर ने बताया कि, केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।