UP News: वृंदावन के ब्रज उत्सव में नजर आया सीएम Yogi Adityanath का फैन, छाती पर बनवा रखा है उनका टैटू, हेयकटिंग में भी लिखवाया है नाम
वृंदावन में ब्रज रज उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐसा फैन मिला है जिसने अपनी छाती पर सीएम योगी का टैटू बनवा रखा है और हेयरस्टाइल में भी उनका नाम लिखवा रखा है.
किसी भी बड़े नेता के वैसे तो लाखों-करोड़ों चाहने वाले होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी अपने नेता के प्रति दीवानगी एक अलग पहचान बन जाती है. वृंदावन में ब्रज रज उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐसा ही एक चाहने वाला नजर आया. मथुरा के नरी सेमरी गांव का रहने वाला रामवीर ठाकुर पेशे से केबल नेटवर्क का कार्य करता है और उसकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलन की दिली ख्वाहिश है.
रामवीर ठाकुर ने छाती पर सीएम योगी का टैटू बनवा रखा है
मुख्यमंत्री योगी के इस फैन ने अपनी छाती पर योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवा रखा है. वहीं अपने बालों की हेयर कटिंग भी ऐसे कराई है जिसमें साफ-साफ योगी लिखा नजर आ रहा है. वहीं सीएम योगी को दीवानों की तरह चाहने वाला उनका ये फैन उनसे मिलकर उन्हें एक बड़ी तस्वीर भेंट करना चाहता है जिसमें उसने लिखा है "बिग फैन रामवीर ठाकुर".तस्वीर में योगी आदित्यनाथ का पूरा आदम कद फोटो है साथ ही उस पर लिखा है "नेक्स्ट पीएम योगी आदित्यनाथ."
सीएम योगी से मिलने की है दिली ख्वाहिश
रामवीर ठाकुर का कहना है कि कि मैं पूरी रात नहीं सोया हूं. मेरी दिली इच्छा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उससे मिले. अब देखता हूं कि मुख्यमंत्री से मेरी मुलाकात हो पाती है या नहीं. रामवीर का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिलने की वो हर कोशिश करेगा अगर पुलिस की प्रताड़ना भी झेलनी पड़े, तो भी वह सहने को तैयार है. रामवीर ठाकुर आगे कहता है कि एक तरफ योगी जी हमारी जाति के हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हिंदू हितों की हमेशा रक्षा की है और ऐसे में मैं चाहता हूं कि आगे चलकर वह देश के प्रधानमंत्री बनें.
नोटों पर मुख्यमंत्री के ऑटोग्राफ लेना चाहता है उनका दीवाना
रामवीर की दीवानगी इस हद तक है उसने अपने वॉलेट में कई सारे नोट रखे हुए हैं.रामवीर कहता है अगर उसे मौका मिला तो वह उन नोटों पर ह मुख्यमंत्री जी के ऑटोग्राफ लेना चाहेगा. कुल मिलाकर रामवीर चाहता है कि उसका यह मैसेज मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंच जाए ताकि वह अपने नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल सके.
ये भी पढ़ें