Covid Vaccination Data Story: जिस कोविड टीकाकरण को लेकर अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रहे उसके आंकड़ों में एक बड़ा खेल सामने आया है. टीकाकरण में महिलाओं के आंकड़े का प्रतिशत सवालों के घेरे में आ गया है. कोविड टीकाकरण के जो आंकड़े CMO कार्यालय से जारी किए जा रहे हैं उनमें महिलाओं का प्रतिशत लगातार 40 फीसदी बना हुआ है. फिर चाहे बात अब तक के श्रेणीवार ओवरऑल टीकाकरण की हो या फिर रोज़ जारी होने वाले आंकड़ों की. सवाल यही उठ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है कि महिलाओं के टीकाकरण का प्रतिशत हमेशा ही 40 फीसदी निकालकर आए? ये खेल कहीं और नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ के ही आंकड़ों में मिला है.
राजधानी लखनऊ में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण के बाद अब तक 42 लाख से ऊपर टीकाकरण हो चुका है. रोजाना CMO कार्यालय इसके आंकड़े जारी करता है. इसमे हेल्थ केअर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 60 साल प्लस, 45 साल प्लस और 18 साल प्लस ये 5 केटेगरी हैं. इनमे भी महिला और पुरुष का आंकड़ा अलग होता है. आइए अब आपको समझाते हैं आंकड़ों का ये पूरा मामला.
- हेल्थ केअर वर्कर का कुल टीकाकरण 1,47,645 जिसमे 88,587 पुरुष और 59,058 महिला शामिल (40% महिलाएं)
- फ्रंट लाइन वर्कर का कुल टीकाकरण 1,27,235 जिसमें 76,341 पुरुष और 50,894 महिला शामिल (40% महिलाएं)
- 60 साल प्लस का कुल टीकाकरण 5,48,488 जिसमे 3,29,093 पुरुष और 2,19,385 महिला शामिल (39.99% महिलाएं)
- 45 साल प्लस का कुल टीकाकरण 9,41,179 जिसमे 5,64,708 पुरुष और 3,76,471 महिला शामिल (40% महिलाएं)
- 18 साल प्लस का कुल टीकाकरण 23,30,397 जिसमे 13,98,238 पुरुष और 9,32,159 महिला शामिल (40% महिलाएं)
इन ओवरऑल आंकड़ों में श्रेणी कोई भी हो लेकिन महिलाओं का टीकाकरण प्रतिशत सबमे 40 ही है. खैर ये तो बात हुई ओवरआल टीकाकरण की. अब आपको कुछ तिथिवार आंकड़े भी दिखाते हैं जो रोज़ CMO आफिस जारी करता है. इसमे भी कुल टीकाकरण एक दिन में चाहे 5 हज़ार का हो या 50 हज़ार का. लेकिन क्या मजाल जो महिलाओं के टीकाकरण का आंकड़ा 40 फीसदी से कम ज्यादा हो जाये.
- 14 अक्टूबर को कुल 17,589 टीकाकरण जिसमे 10,554 पुरुष और 7,035 महिला शामिल (40% महिलाएं)
- 13 अक्टूबर को कुल 14,616 टीकाकरण जिसमे 8,770 पुरुष और 5,846 महिला शामिल (40% महिलाएं)
- 12 अक्टूबर को कुल 19,700 टीकाकरण जिसमे 11,820 पुरुष और 7,880 महिला शामिल (40% महिलाएं)
- 10 अक्टूबर को कुल 5,838 टीकाकरण जिसमे 3,505 पुरुष और 2,333 महिला शामिल (39.96%)
- 9 अक्टूबर को कुल 22,292 टीकाकरण जिसमे 13,376 पुरुष और 8,916 महिला शामिल (40% महिलाएं)
- 1 अक्टूबर को कुल 54,526 टीकाकरण जिसमे 32,716 पुरुष और 21,810 महिला (40% महिलाएं)
इन आंकड़ों को देखने के बाद आप भी भौचक्के रह गए होंगे और इन्हें लेकर आपके मन में भी तमाम सवाल होंगे. वहीं इस मामले में हमने लखनऊ में टीकाकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे ACMO डॉ. एमके सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि आंकड़ों में कोई खेल नहीं है. कोविन पोर्टल पर सभी आंकड़े सही हैं, संभव है कि CMO आफिस से जारी आंकड़ों में कोई गलती हुई हो. उन्होंने कहा की कमांड सेन्टर सभी वैक्सीनशन यूनिट से अलग-अलग मैन्युअल डेटा इकट्ठा करता है जो CMO से जारी होता है. उसमें कही कुछ त्रुटि हो सकती है. लेकिन कोविन पोर्टल पर सभी डेटा एक्यूरेट है. इसके हिसाब से 16 जनवरी को जबसे टीकाकरण शुरू हुआ तब से लेकर 18 अक्टूबर दोपहर करीब 2 बजे तक लखनऊ में 42,60,196 वैक्सीन लगी है. इसमे पुरुषों को 23,92,569 और महिलाओं को 19,15,772 वैक्सीन लगी हैं. इस हिसाब से कुल टीकाकरण में महिलाओं का प्रतिशत 44.97 फीसदी है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- मुलायम सिंह यादव हमारे साथ हैं, सपा से गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान
सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल बने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, BJP ने दिया था समर्थन