इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर कंपनियों का जोर, 18900 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास
लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कंपनियों ने राज्य में हजारों करोड़ का निवेश किया है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर इन सबमें अव्वल रहा।
लखनऊ, अनुभव शुक्ला। राजधानी लखनऊ में रविवार को हुई दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ की 250 से ज्यादा योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह। एक साल के भीतर दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करके यूपी की योगी सरकार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले साल 29 जुलाई को हुई पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 62000 करोड़ की 81 परियोजनाएं शामिल थीं।
किस इंडस्ट्री ने कितना किया निवेश
इस सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में वीवो मोबाइल की बात करें तो 7249 करोड़, टॉरेंट गैस 2751करोड़, ओप्पो मोबाइल दो हजार करोड़, सनलाइट फ्यूल्स की बात करें तो 1550 करोड़, सैमसंग 2000 करोड़, एनटीपीसी की बात करें तो 1225 करोड़ तो वहीं मेदांता के ग्यारह सौ करोड़ के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
इसके अलावा हायर इंफ्रा, azure पावर, एस एस टेक्नोपार्क, ose इंफ्राटेक लिमिटेड, और ए.बी.ए. कॉर्प के भी हजार करोड़ के निवेश शामिल हैं। साथ ही आईटीसी ,पेप्सीको, लावा और हल्दीराम के भी प्रोजेक्ट्स इसमें शामिल है।
सबसे ज्यादा निवेश इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में इस ग्राउंड ब्रेकिंग में देखने को मिली। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग की कुल 33 योजनाओं में 18,900 करोड़ का निवेश हुआ है।