प्रयागराज: बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट से झटका, वीडियो कांफ्रेंसिंग से नहीं होगी गवाही
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को अदालत से झटका लगा है. मुख्तार को अब गवाही के लिए अदालत में पेश होना होगा.
प्रयागराज. पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से झटका लगा है. अदालत ने मुख्तार की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुकदमे की सुनवाई की अपील खारिज कर दी है. अदालत ने मुख्तार की याचिका खारिज करते हुए कहा कि स्पेशल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा नहीं है. अब कोर्ट ने अभियोजन से बाकी गवाहों के बयान 3 फरवरी से दर्ज कराने को कहा है.
मुख्तार पर जानलेवा हमले का आरोप बता दें कि मुख्तार पर साल 2001 में जानलेवा हमले का आरोप है. इस मामले में बृजेश सिंह व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. साल 2013 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी. इस मामले में मुख्तार पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. मुख्तार अंसारी को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बांदा से पंजाब की रोपड़ जेल में शिफ्ट किया गया था.
मुख्तार सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यूपी आने से बचता रहा है. हालांकि अब गवाही के लिए उसे यूपी आना ही होगा.
ये भी पढ़ें: