नोएडा, एएनआई। कोरोना वायरस के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुये हालात कठिन होते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अबतक 65 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच नोएडा में संक्रमित लोगों के लिये राहत भरी खबर है। यहां आइसोलेशन में रह रहे कोरोना वायरस के मरीजों को 28 दिन का सवेतन अवकाश दिया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने इस संबंध में आज घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मरीज को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना पड़ेगा।




इससे पहले यूपी में शनिवार को कोरोना वायरस के 14 और पॉजिटिव केस पाए गए। इसमें नोएडा के नौ, मेरठ के चार व एक संक्रमित व्यक्ति वाराणसी का शामिल है। अब यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा 27 मरीज नोएडा के हैं।


नोएडा के अलावा आगरा के 10, लखनऊ के आठ, गाजियाबाद के पांच, मेरठ के पांच, पीलीभीत के दो, वाराणसी के दो केस हैं। लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, कानपुर ,जौनपुर व शामली के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। यूपी में पिछले 22 दिनों में 65 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 14 संक्रमित लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है।