(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश के लिये राहत की खबर, राज्य में 200 से नीचे पहुंचे कोरोना के मामले
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की ट्रिपल टी की नीति ने कोरोना संक्रमण पर लगाम कसी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 173 नये मामले सामने आये हैं.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने अंतिम चरण में है. महामारी का ग्राफ लगातार काम हो रही है. बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 173 नये मामले सामेने आए. वहीं, 328 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गये. दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 40 राज्य में 40 मौतें हुईं. स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी करे हुये बताया कि, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3197 है. संक्रमण के मामले कम होने के बाद राज्य में 21 जून से बाजार, मॉल व रेस्टोरेंट खोल दिये गये हैं. लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी की हैं.
COVID19 | Uttar Pradesh reports 173 fresh cases, 328 discharges and 40 deaths in the last 24 hours; active case tally at 3197 pic.twitter.com/MsfYTUK7KC
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2021
21 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के 21 जिलों से एक भी व्यक्ति का कोरोना से संक्रमित होना नहीं पाया गया. वहीं, यूपी के 52 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के 10 से कम मामले हैं. साथ ही प्रदेश के बाकी बचे दो जिलों में भी 20 से कम मामले दर्ज हुए हैं. इस लिहाज से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से कमी होती जा रही है. सरकार के लिए ये बड़ी राहत की खबर है.
ये भी पढ़ें.
UP: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में बनेगा इतिहास, पहली बार आएगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन