लखनऊ: कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश के लिये राहत की खबर आई है. कई दिन बाद प्रदेश में नए कोरोना मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज हुये हैं. बीते 24 घंटे में 2170 नए कोरोना मरीज सामने आये, जबकि 2527 डिस्चार्ज हुये हैं. वहीं, सूबे का राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 290 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये और 352 डिस्चार्ज हुये.


उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 5,39,899 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में 25,243 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 7,718 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
लखनऊ में छह मरीजों की मौत


लखनऊ में 3,704 एक्टिव केस हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में छह कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 984 मरीजों की मौत हो चुकी है.


कोरोना से बचाव के लिए सरकारी व निजी कार्यालयों में 65,463 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं. अबतक इसके माध्यम से कोरोना के लक्षण वाले 10 लाख लोगों को चिन्हित कर उनका टेस्ट कराया जा चुका है. कुल 14.44 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है. दूसरी तरफ अब तक 2.33 लाख लोग ई-संजीवनी पोर्टल की मदद से डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श भी ले चुके हैं.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: LDA बन गया भू-माफियाओं और अफसरों के विकास का प्राधिकरण, गायब हैं 23000 फाइलें