नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश के बड़े निजी बैंक में से एक यस बैंक के ग्राहकों के लिये बड़ी राहत की खबर है। पचास हजार तक रकम निकासी की सीमा अब खत्म की जा रही है। बैंक ने जानकारी देते हुये कहा है कि हमारे खाता धारक बुधवार यानी 18 मार्च की शाम से बैंक की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा इस दिन से बैंक सामान्य रूप से काम करने लगेगा, ग्राहक मनमुताबिक रकम भी निकाल सकेंगे। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगा दी थी।


बैंक के ग्राहकों के लिए 3 अप्रैल तक खाते से 50 हजार रुपये तक की निकासी सीमा तय कर दी गई थी। लेकिन शनिवार को जारी अधिसूचना में सरकार ने कहा कि बैंक पर लगी इस रोक को 18 मार्च शाम छह बजे हटा लिया जाएगा। इस बारे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को प्रसे कॉफ्रेंस में जानकारी दी।


सामान्य रूप से काम करेंगी सभी शाखाएं
यस बैंक ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुये कहा कि, ''हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे। बैंकिंग सेवाएं शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 को आप हमारी देशभर में फैली 1,132 शाखाओं में से किसी भी शाखा में जा सकते हैं और हमारी तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं''।