Amitabh Bachchan: हाई कोर्ट से अमिताभ बच्चन को बड़ी राहत, फिल्म 'चेहरे' की रिलीज पर मंडराया संकट खत्म
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म चेहरे पर चोरी की कहानी का आरोप लगा था. इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी दी गई थी.
![Amitabh Bachchan: हाई कोर्ट से अमिताभ बच्चन को बड़ी राहत, फिल्म 'चेहरे' की रिलीज पर मंडराया संकट खत्म Big relief to Amitabh Bachchan from High Court, crisis over the release of the film Chehre is over ann Amitabh Bachchan: हाई कोर्ट से अमिताभ बच्चन को बड़ी राहत, फिल्म 'चेहरे' की रिलीज पर मंडराया संकट खत्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/49c05528f20069e675e03011c6fd4ba7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Film Chehre: सदी के महानायक कहे जाने वाले सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी (Imran Hashmi) की आज रिलीज हो रही फिल्म चेहरे पर पाबंदी लगाए जाने की मांग खारिज कर दी है. अदालत से यह मांग खारिज होने के बाद फिल्म के रिलीज पर मंडरा रहा संकट ख़त्म हो गया है. फिल्म आज प्रयागराज (Prayagraj) समेत देश भर में रिलीज हो रही है. अमिताभ बच्चन इस फिल्म में न सिर्फ वकील का किरदार निभा रहे हैं, बल्कि वह इसमें असिस्टेंट प्रोड्यूसर भी हैं.
कहानी चोरी का लगा था आरोप
फिल्म की कहानी चोरी की होने का आरोप लगाकर उदय प्रकाश नाम के कहानीकार ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर फिल्म चेहरे पर रोक लगाए जाने की अपील की थी. फिल्म आज रिलीज होनी थी, लिहाजा हाईकोर्ट पिछले तीन दिनों से अर्जेन्ट बेसिस पर लगातार सुनवाई कर रहा था. अर्जी में फिल्म से जुड़े लोगों पर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कर चोरी की कहानी से चेहरे फिल्म बनाने का आरोप लगाया गया था. अर्जी में कहा गया था कि फिल्म की कहानी का कॉपीराइट साल 2007 में ही करा लिया गया था.
गाजियाबाद अदालत में चल रहे मामले में दखल देने से इंकार
मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस जेजे मुनीर की बेंच ने फिल्म पर पाबंदी लगाए जाने की मांग को खारिज कर दिया, लेकिन गाज़ियाबाद की अदालत में चल रहे कॉपीराइट के मुक़दमे में दखल देने से मना कर दिया. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि फिल्म पर पाबंदी लगाए जाने का कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है, लेकिन गाजियाबाद की जिला अदालत कॉपीराइट मामले में जो भी फैसला सुनाएगी, वह सभी को मानना होगा. अदालत ने फिल्म की रिलीज को लेकर गाज़ियाबाद की अदालत के फैसले को बरकरार रखा और इसमें किसी तरह का दखल देने से मना कर दिया.
प्रोड्यूसर ने दी दलील
उदय प्रकाश की याचिका में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित और डायरेक्टर रूमी जाफरी को पक्षकार बनाया गया था. प्रोड्यूसर की तरफ से उदय प्रकाश की अर्जी का विरोध किया गया और इसे खारिज किये जाने की सिफारिश की गई थी. प्रोड्यूसर आनंद पंडित की तरफ से उनके वकील अंकुर टंडन ने कोर्ट में दलील दी कि याचिकाकर्ता ने जो कॉपीराइट किया था, वह कभी सार्वजनिक नहीं हुआ. इसके अलावा फिल्म और उसका ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही सिर्फ कल्पनाओं और चर्चाओं के आधार पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया. फिल्म की कहानी न तो चोरी की है और न ही इसमें कॉपीराइट एक्ट का कोई दुरूपयोग हुआ है.
आज रिलीज हो रही चेहरे फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी बिजनेस टाइकून के तौर पर नज़र आ रहे हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से चर्चा में आई रिया चक्रवर्ती के साथ ही रघुवीर यादव, अन्नू कपूर, कृति खरबंदा और क्रिस्टल डिसूजा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढ़ें.
ABP Shikhar Sammelan: राम मंदिर बनाने में बीजेपी देरी कर रही है, अखिलेश यादव ने लगाया ये आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)