लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 16 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) ने इसकी पुष्टि की है। इनमें से सीतापुर 8, लखनऊ 6 और आगरा से दो नये मामले सामने आये हैं। इस तरह उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या 294 तक पहुंच गयी है। राज्य में अबतक तीन मौतें हो चुकी हैं। पूरे देश की बात की जाये तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। इनमें 3030 सक्रिय हैं, 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


इससे पहले रविवार तक यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 278 पॉजिटिव मामले थे। यूपी में पिछले 26 घंटे में कोरोना के 40 नए केस सामने आये थे। 278 में से 21 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका..अब तक 5255 सैंपल भेजे गए जिनमे 179 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 58 मामले नोएडा में...आगरा में 47, मेरठ में 33 कोरोना पॉजिटिव..गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 17, सहारनपुर में 13 कोरोना पॉजिटिव..शामली में 9, कानपुर व वाराणसी में 7-7 कोरोना पॉजिटिव। बरेली, महाराजगंज में 6-6 कोरोना पॉजिटिव..बस्ती व गाजीपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव..लखीमपुर खीरी, हाथरस व फीरोजाबाद में 4-4 कोरोना पॉजिटिव..आजमगढ़, जौनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, प्रतापगढ़ में 3-3 कोरोना पॉजिटिव..पीलीभीत, बागपत, बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली में 2-2 कोरोना पॉजिटिव.मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहाँपुर, बाराबंकी,औरय्या में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस..यूपी में कोरोना से अब तक 3 मौत..बस्ती, मेरठ, वाराणसी में 1-1 मौत।


यूपी के प्रयागराज में इंडोनेशियाई नागरिक कोरोना पॉजिटिव
प्रयागराज जिला प्रशासन ने बताया कि एक इंडोनेशियाई नागरिक जो दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे वर्तमान में जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है।