Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में भयंकर सड़क हादसा हो गया. इस क्षेत्र के भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. जिसमें एक व्यक्ति की जान मौके पर चली गई और 7 लोग घायल हो गए. घटना इतनी भीषण थी कि मौके की तस्वीर काफी भयावह है. अनियंत्रित बस सड़क के एक ओर से दूसरी ओर के रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिरी. इस घटना के चपेट में बस में सवार कई यात्री आ गए.


घायलों की हालत नाजुक


भाटया मोड़ फ्लाईओवर से नीचे अनियंत्रित होकर गिरी बस सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी. इस बस को रजिस्ट्रेशन गौतम बुद्ध नगर का है प्रशासन फिलहाल बस के बारे में और जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.


स्कूटी सवार पर गिरी बस


ग्रेटर नोएडा से आ रही अनियंत्रित बस लाल कुआं के पास भाटिया मोड़ ROB फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. बस ने शुरू में एक बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद फ्लाईओवर के नीचे से जा रही एक बाइक और स्कूटी पर जा गिरी. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत की अधिकारिक पुष्टि कर दी गई. हालांकि हादसा इतना भयानक था कि लोगों ने जोरदार आवाज सुनी लोगों का मौके पर हुजूम लग गया. पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया.


गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस को क्रेन के माध्यम से खड़ा किया गया. घायलों को भी तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बीच में पेड़ होने के कारण बस को उठाने में क्रेन को काफी परेशानी हुई. पहले गिरते समय भी बस पेड़ से लटक गई थी,और बाद में जोरदार आवाज के साथ नीचे गिरी थी. जब बस उठाई गई तो उसके नीचे स्कूटी और बाइक दबी हुई दिखाई दी. इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की जान चली गई है वहीं सात लोग घायल हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


अयोध्या को जलभराव से मुक्त कराना सबसे बड़ी चुनौती, बनाया जा रहा है ये खास प्लान


Power Crisis: कई हजार करोड़ के कर्ज में है यूपी, नहीं चुका रहा Coal India का बकाया, जानें बाकी राज्यों का हाल