Dharampal Singh in Bareilly: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब हुजूर के बच्चे हुजूर नहीं होंगे अब मजदूर की बच्चे भी हुजूर होंगे. उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे का विरोध वो लोग कर रहे है जो कभी मदरसे में नहीं पढ़े न उनके बच्चे मदरसे में पढ़ते हैं. इसलिए वो नही चाहते की गरीब मुसलमान का बच्चा भी पढ़ लिखकर इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, आईएएस, आईपीएस बने. इसलिए हम मदरसा शिक्षा में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के नियम लागू करेंगे.
शिक्षकों को किया सम्मानित
दरअसल, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने बरेली के बदायूं रोड पर स्थित एक मैरिज लॉन में निपुण भारत मिशन उन्नयन संगोष्ठी एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित किया साथ ही शिक्षा को लेकर मोदी और योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो. शिक्षा के उन्नयन के संबंध में शिक्षकों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है. मैं इसके लिए बधाई देना चाहता हूं और जो सरकार का संदेश है वह पहुंचाने का काम किया इनकी अच्छी पढ़ाई से अब अब हुजूर के बच्चे हुजूर नहीं होंगे अब मजदूर की बच्चे भी हुजूर होंगे.
मदरसा शिक्षा में भी लागू करेंगे नियम
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसा शिक्षा में भी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा की तरह मदरसा शिक्षा में भी हम नियम लागू करने का काम करेंगे. गरीब मुसलमानों के बच्चों में हुजूर और मजदूर में अंतर नहीं रहेगा. उनको भी हुजूर बनाने का काम करेंगे. मुसलमान के बच्चे भी इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, आईएएस आईपीएस बने. इसके लिए योगी सरकार काम कर रही है. मदरसा के सर्वे का विरोध वो लोग कर रहे हैं जिनके बच्चे कभी मदरसे में पढ़ाई नहीं करते. वह स्वयं कान्वेंट में पढ़े हैं. इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल जाए, वह नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चे अच्छे और बुरे में अंतर समझने लगे. उन्हें लग रहा है कि यह सरकार सब कर लेगी, मुस्लिम वोट उनके हाथ से खिसकता दिखाई दे रहा है. इसलिए वह दोनों सर्वे का विरोध कर रहे हैं. वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराकर उन संपत्तियों पर हम अस्पताल, पार्क आईटीआई और जीटीआई बनाने का काम करेंगे. ताकि लोगों को अच्छी शिक्षा मिल सके.
अखिलेश के पास कोई मुद्दा नहीं है
अखिलेश यादव के महंगाई को लेकर किये गए ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है. डबल इंजन की सरकार है, डीजल पर अनुदान देने का काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की तरक्की जब होगी जब हम गाय को संरक्षण करने का काम करेंगे. अखिलेश यादव बौखला गए हैं. अखिलेश यादव को योगी और मोदी सपने में दिखाई देते हैं. दिखाई भी देना चाहिए क्योंकि वह दोनों महापुरुष हैं. सपने में दिखाई देंगे तो वह भी अच्छे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सच में उलेमा और मुस्लिम धर्मगुरु वह सब सर्वे का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल,यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर, यशवंत सिंह, बीपी बघेल, सतेंद्र पाल सिंह, केशव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: