यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी कामयाबी, विपक्ष ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप
योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ 626 सीटों पर विजयी हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी 98 और कांग्रेस 5 सीटों पर जीती है जबकि 96 सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीते हैं.
बीजेपी की इस जीत पर पीएम मोदी ने योगी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं." वहीं सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियां संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंची ये नतीजे उसका परिणाम है.
विरोधियों ने साधा निशाना
दूसरी तरफ विपक्ष चुनाव में हुई हिंसा के लिए बीजेपी पर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में क्षेत्र पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी की मदद से ब्लॉक प्रमुख पदों पर जबरन कब्जा किया जाना जनादेश का अपमान है, लोकतंत्र और संविधान में भाजपा सरकार की कोई आस्था नहीं है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के सहयोग से भाजपा ने अपने पक्ष में मतदान कराया.
यादव ने दावा किया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का खुलेआम अपहरण किया जा रहा है. चुनाव में हो रही धांधली का विरोध करने पर उत्पीड़न हो रहा है. सभी कागज पूरा होने के बाद भी मतदान से वंचित करते हुए धमकी दी गयी.
पंचायत चुनाव में हिंसा की घटनाओं पर प्रदेश की सरकार को घेरते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘उप्र में वर्तमान भाजपा सरकार में भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है, जिसके तहत यहाँ पंचायत चुनाव में हुई हिंसा व लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ की गई बदसलूकी भी अति-शर्मनाक. क्या यही इनका कानून का राज व लोकतंत्र है? यह सोचने की बात है.’’
शनिवार को 476 सीटों पर हुआ चुनाव
बता दें गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन हुए थे. इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द हो गए. इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे.
शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लियाज. कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. जिसके बाद अब 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. वोटिंग सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक, झड़प और छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें:
लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर खुलकर बोले राज्य विधि आयोग के चेयरमैन एएन मित्तल, पढ़ें खबर