Farrukhabad Police Action: फर्रुखाबाद पुलिस (Farrukhabad Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर केजीएमयू में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहे ईरानी गैंग (Irani Gang) के दो शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. इन फरार बदमाशों को फर्रुखाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 9 जुलाई को रायबरेली जनपद के डलमऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाश इज़माम और इरफान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे. घायल बदमाशों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी थी जिनके पैर में प्लास्टर चढ़ा था. पर बीते 13 जुलाई को दोनों बदमाश ट्रामा सेंटर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.
13 जुलाई को पुलिस को चकमा देकर हुए थे फरार
बदमाशों के फरार हो जाने के चलते रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने कार्यशैली में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको निलंबित कर दिया था. फरार बदमाशो की तलाश में रायबरेली और लखनऊ की पुलिस टीमें जगह जगह छापेमारी कर रही थी. फरार हुए बदमाशों के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा अलर्ट जारी किया गया था.
इसी अलर्ट को देखते हुए फर्रुखाबाद पुलिस भी अलर्ट थी बीती रात यह दोनों बदमाश फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर भोपाल जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहें थे. तभी पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधी अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य है. इनके ऊपर कई प्रदेशों में लूट छिनैती चोरी आदि के मामले भी दर्ज हैं.
फर्रुखाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दो फरार अभियुक्त जो की रानीगंज के सदस्य हैं. इनको अरेस्ट किया गया है. ये दोनों शातिर किस्मे के अपराधी हैं इन दोनों के ऊपर लूट, चोरी, छिनैती के 7-7 मुकदमें दर्ज हैं. ये दोनों अपने अन्य अपराधियों के साथ पुलिस मुठभेड़ में जनपद रायबरेली में 9 जुलाई को अरेस्ट हुए थे. इनके पैरों में गोली लगी हुई थी जिसके लिए इनको हायर सेंटर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वहां से ये चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से 13 तारीख को फरार हो गये थे. तभी से पूरी यूपी की पुलिस को इनके संबंध में अलर्ट मिला था और लगातार जगह जगह चेकिंग कराई जा रही थी. इसी क्रम में थाना फर्रुखाबाद पुलिस और जनपद फतेहगढ़ पुलिस के द्वारा भी जो लगातार चेकिंग कर रहे थे. उनके द्वारा अरेस्ट किया गया है.
पूछताछ में इन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से ये लोग फरार हुए थे. वहां से इन्होंने ट्रेन ली और वहां से फर्रुखाबाद आ गए थे और अपना प्लान बना रहे थे कि इनको मध्यप्रदेश जाना है. जिसको लेकर ये रेलवे स्टेशन पर आए लेकिन भोपाल के लिए जो ट्रेन लेनी थी वो एक घंटे लेट थी, लगातार हमारे पास इनपुट था तो हम चेकिंग कर रहे थें और उसी चेकिंग के दौरान इनको अरेस्ट किया गया है. इनके पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस 315 बोर के मिले हैं.