नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बताया कि यह गिरोह राह चलती महिलाओं से पहले बातचीत करता था फिर उन्हें अपने विश्वास में लेने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेता था.
Crime News Noida: नोएडा के सेक्टर 58 थाने की पुलिस ने अपनी चेकिंग के दौरान एक बड़े गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह के लोग महिलाओं को अपना निशाना बनाकर उनसे पैसे और गहने की ठगी करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को हिरासत में लिया है. वहीं पूछताछ के बाद इनके द्वारा चुराए और ठगे गहने को खरीदने वाले दो और सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे बनाते थे महिलाओं को निशाना
नोएडा पुलिस ने बताया कि यह गिरोह राह चलती महिलाओं से पहले बातचीत करता था फिर उन्हें अपने विश्वास में लेने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेता था और बताता था कि आपके दिल में क्या है आपके पास क्या है हम बिना देखे बता सकते हैं. जब महिलाएं इस गैंग पर विश्वास नहीं करती थी तो उन्हें विश्वास में लेने के लिए वहां अपने ही गैंग के मौजूद एक दो लोगों को बुला कर बताते की इनकी जेब मे कितने रुपये हैं या इनकी जेब मे इस रंग का रुमाल है, ठग जैसा बताते थे ठीक वही सामान निकलता था क्योंकि बताने वाला और जेब से निकाल कर दिखाने वाला दोनों लोग एक ही गैंग के सदस्य होते थे. यही सब कुछ दिखा कर महिलाओं का पहले यह गैंग विश्वास जीतता और फिर बाद में उनकी सारी ज्वेलरी और नगदी को लेकर उसे 10 मिनट में दोगुना करने का झांसा देकर वहां से फरार हो जाते थे.
पुलिस के नाम पर भी की ठगी
पुलिस की माने तो कभी-कभी यह गैंग पुलिस के नाम पर भी ठगी करता था, कई महिलाओं को यह गैंग बताता था कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है. यह गैंग महिलाओं को कहता था कि पुलिस उनके ज्वेलरी के कागजात भी देखेगी और नहीं रहने पर उसे जब्त कर लेगी. इसलिए वह कई महिलाओं से गहने कुछ देर के लिए रखने के लिए लेते थे और फिर वहां से गहना लेकर भाग जाते थे.
सैकड़ों महिलाओं को बनाया शिकार
इस गैंग ने नोएडा एनसीआर में अब तक सैकड़ों महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी तादाद में महिलाओं की ज्वैलरी और नकदी बरामद किया है पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. पुलिस ने कहा कि इस गैंग का अपराधिक इतिहास काफी लंबा भले ना हो लेकिन कारनामे काफी बड़े-बड़े हैं.
यह भी पढ़ें:
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा
Gonda: चोरों ने बड़ी सफाई से उड़ाए पैसे, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि कैमरे में हो गए कैद