Noida Crime News: दिल्ली एनसीआर में लगभग 500 से ज्यादा लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा के थाना सेक्टर-24 के पुलिस की बदमाशों के साथ पहले मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की  गोली से 2 बदमाश घायल हो गए. इसके बाद  पुलिस ने  बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से अवैध हथियार, लूट में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल और कई जगहों से लूटी हुई 6 सोने की चैन बरामद की गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इन बदमाशों पर अबतक एनसीआर में 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके थे और यह अब तक 500 से ज्यादा लूट पाट की वारदात को अंजाम दे चुके थे.


बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
नोएडा पुलिस के इस गैंग कि गिरफ्तारी करने पर नोएडा के एडशिनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दरअसल, 8 जून की सुबह पुलिस जब सेक्टर 33 के पास चेकिंग कर रही थी तब पुलिस को मोटरसाइकिल पर कुछ लोग नजर आए. पुलिस को इनपर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने इन्हे रुकने के लिए इशारा दिया लेकिन यह बदमाश रुकने की जगह पुलिस पर ही गोलियां बरसाने लगे. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी इनपर गोली चलाई. पुलिस ने जब गोली चलाई तो 2 बदमाश घायल हो गए. अपने दोनो साथियों को गोली लगता देख कर उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने तीसरे साथी का पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया.


एनसीआर में मचाया था कोहराम
यह गैंग अब तक 500 से ज्यादा लोगों के लूटपाट कर चुका था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने की 6 चैन, 2 देसी पिस्तौल,लूट में इस्तेमाल करने वाली बाइक और एक कांटा बरामद किया है. बदमाशों को सेक्टर 24 की पुलिस ने गिरफ्तार किया और यह इससे पहले कई बार यहां भी लूट कर चुके हैं और पूरे एनसीआर में 500 से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में इस गलती की वजह से महज दो महीने में कटे 28 हजार चालान, जानें पूरा मामला


Delhi Fire: दिल्ली के लाजपत नगर में बैंक के बेसमेंट में लगी आग, बाद में काबू पाया गया