UP BJP Tractor Rally: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सुगर मिल ग्राउंड में बाजेपी किसान मोर्चा ने विशाल ट्रैक्टर रैली कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह व कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही व सदर सांसद व जिले के सभी विधायक, पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जनप्रतिनिधियों के संबोधन के बाद सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर रैली निकाली गई. यह ट्रैक्टर रैली सुगर मिल ग्राउंड से निकलकर सोनुघाट चौराहा तक पहुंची. 


भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने ये कहा


किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पूरे यूपी में 16 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला केंद्रों पर विभिन तिथियों में ऐसी विशाल ट्रैक्टर रैलियां निकाल रहा है, उसी के क्रम में आज देवरिया में कार्यक्रम है.


उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली निकालने का मकसद यह है कि ट्रैक्टर किसानों के शौर्य का प्रतीक है, ट्रैक्टर किसानों के सम्मान का प्रतीक है, ट्रैक्टर किसानों के पराक्रम का प्रतीक है और ट्रैक्टर किसानों के समृद्धि और समपन्नता का प्रतीक है. इन ट्रैक्टर रैलियों को देश में कुछ लोग बदनाम करने का प्रयास किये थे. देश की आन बान शान जो तिरंगा झंडा है उसको अपमानित करने का काम किये थे. वे लोग देश की शान लाल किला को अपमानित करने का काम किया था. लेकिन अब देश में सकारात्मक संदेश देने के लिए किसान मोर्चा ने एक निर्णय लिया कि हम किसान देश की शान हैं, किसान जब समृद्धि होगा तभी भारत शसक्त बनेगा. इसी को लेकर हम सभी केन्द्रों पर विशाल ट्रैक्टर रैलियां निकाल रहे हैं. 


राकेश टिकैत को लेकर कही ये बात


उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत को हम गंभीरता से नहीं लेते हैं, यह लोकतांत्रिक देश है सबको अपनी बात कहने का अधिकार का है, जैसे अपनी-अपनी बात सब लोग कह रहे हैं. राकेश टिकैत बीजेपी से इसलिए नाराज है क्योंकि दो बार वह लोक सभा व विधानसभा का चुनाव लड़े थे और दोनों बार बीजेपी के प्रत्याशी से उनकी जमानत जब्त हुई थी. इसके कारण वह खीझे हुए हैं. और उनको लग नहीं रहा था कि कानून वापस होगा. यह जो कानून था देश के आर्थिक विशेषज्ञों के आधार पर, देश के कृषि विशेषज्ञों के आधार पर और किसानों की मांग पर कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए लाया गया था. लेकिन देश के व्यापक हित में यह कानून वापस लिया गया है. 


यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही गिनाए सरकार के काम


सूर्यप्रताप शाही कृषि मंत्री यूपी सरकार ने कहा कि यह ट्रैक्टर रैली किसानों को जागरूक करने के लिए किया गया है. भाजपा की केन्द्र की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लगातार किसानों के हित मे जो कार्य किया है उन्हें गांव-गांव पहुचाया जाय. उसका संदेश वहाँ तक भेजा जाय. आज किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का हर किसान को हर चार महीने पर दो हजार रुपये उनको पहुंच रहा है, साथ ही किसानों को बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है.


उन्होंने पिछले साढ़े चार सालों में बेहतर तरीके से खाद की आपूर्ति करायी गई. फर्टिलाइजर और किसानों को बीज के लिए लाठियां नहीं चलीं और समय से उनको पानी पहुंचाने का कार्य किया गया. अभी 25 रुपये क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाने का काम पिछले महीने मुख्यमंत्री ने किया. अब गन्ने के दाम 325 से बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं.


यह भी पढ़ें-


CM योगी आदित्यनाथ बोले- गन्ने की मिठास बढ़ेगी या जिन्ना के अनुयायी उत्पात मचाएंगे, देश को फैसला करना होगा


NFHS Report: घरेलू हिंसा करने के मामले में यूपी दूसरे नंबर पर, जानें 100 में कितने पति करते हैं पत्नी के साथ मारपीट या यौन हिंसा?