Bigg Boss 13: Salman Khan के शो में अब एंट्री होगी Shefali Zariwala की
Bigg Boss 13 के घर में बहुत जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। सलमान खान घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले लोगों से पहले ही दर्शकों को रुबरू करवा चुके हैं। वहीं खबर आ रही है कि, बिग बॉस के घर में मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भी कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करने वाली हैं।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। Bigg Boss 13 के घर में हर रोज नए-नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं रोज नए-नए कनेक्शन भी बनते नजर आ रहे हैं। दिन ब दिन सलमान खान का ये शो और भी ज्याद मजेदार और इंटरेस्टिंग बनता जा रहा है। वहीं शो में हर दिन नए ट्विस्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ हम सभी ये भी जानते हैं कि, बहुत जल्द शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने जा रही है। खबरों की माने तो जल्द ही बिग बॉस के घर में 'कांटा लगा' गर्ल यानि शेफाली जरीवाला की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है।
सिर्फ 4 हफ्ते में बिग बॉस 13 का फिनाले होने वाला है, लेकिन शो फिर भी चलता रहेगा और अब वो समय आ गया है जब घर में नए सदस्यों को एंट्री लेनी है। शो के होस्ट सलमान खान पहले ही 3 वाइल्ड कार्ड सदस्यों का परिचय करा चुके हैं। जिसमें पहले हैं Youtube से लाइमलाइट में आए हिंदुस्तानी भाऊ विकास पाठक ( Vikas Pathak), न्यूज अनालिस्ट तहसीन पूनावाला ( Tahseen Poonawalla) और भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesali Lal Yadav) शामिल हैं। खबरों की माने तो अब इस लिस्ट में शेफाली जरीवाला का नाम भी शामिल हो गया है।
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला मॉडल और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साल 2002 में कांटा लगा (Kaanta Laga) म्यूजिक विडियो से अपना करियर शुरू किया था।
इस म्यूजिक वीडियो के बाद शेफाली काफी पॉपुलर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया। शेफाली नच बलिए के सीजन 5 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः
Thugs Of Hindostan के फिरंगी ने मुश्किल में डाला Amir Khan को, फैसला होगा 8 नवंबर को Priyanka Chopra ने शादी के बाद ससुराल में कुछ इस तरह मनाई अपनी पहली दिवाली