Bigg Boss 13: आज दिखेगी 'बिग बॉस' ट्रॉफी की झलक, घर के अंदर सिद्धार्थ और शहनाज बने 'दो जिस्म एक जान'
आज के एपिसोड में 'बिग बॉस-13' की ट्रॉफी की एक झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी। वहीं शो में सलमान कठघरे में खड़े भी नजर आएंगे।
'बिग बॉस-13' के फिनाले में अब बस 5 दिन रह गए हैं। लेकिन शो में अभी भी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। वहीं शो मेकर्स इस हफ्ते को भी सबसे ज्यादा मनोरंजक बनाने में लगे हुए हैं।
वीकेंड के बाद आज सलमान खान स्क्रीन पर नजर आएंगे। लेकिन 'सोमवार के वार' में बहुत कुछ मजेदार होने वाला है। आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता और जीतेंद्र जहां फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का प्रमोशन करते नजर आएंगे, वहीं घर के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल 'दो जिस्म एक जान' बनते हुए दिखेंगे।
शो के प्रोमो में सलमान खान, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान कहते हैं, 'सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल आप दोनों दो जिस्म और एक जान हैं। शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला बनना है और बताना है कि वो घर में किस तरह की हरकतें करते हैं।'
फिर क्या था शहनाज पूरी तरह फॉर्म में आ जाती हैं और वो काउच से उठकर सिद्धार्थ की तरह ऐक्टिंग करने लगती हैं। कभी वो सिद्धार्थ की तरह चलती हुई नजर आती हैं तो कभी उनकी तरह घरवालों पर गुस्सा करती हैं।
आपको बता दें, सोमवार यानि की आज 'बिग बॉस-13' की ट्रॉफी की एक झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी और शो में सलमान कठघरे में खड़े भी नजर आएंगे। कुल मिलाकर सोमवार को 'बिग बॉस' में जमकर धमाल होने वाला है।