बिग बॉस के घर में घरवालों ने एक बार फिर से टास्क रद्द करवा दिया। ये टास्क कैप्टेंसी का था और इस टास्क में सभी घरवाले दावेदार भी थे। हर बार की तरह कंटेस्टेंट्स की आपसी सहमति नहीं बनी और टास्क रद्द हो गया। इस कैप्टेंसी टास्क को रद्द कराने के पीछे तीन सदस्यों बड़ा हाथ रहा और 'बिग बॉस' ने इन तीन कंटेस्टेंट को दंड दिया जिसे सुनकर शहनाज कौर गिल खुश हो गईं।





टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपने गले में एक-दूसरे की फोटो को टांगना था। किसके गले में किसकी फोटो होगी ये खुद 'बिग बॉस' ने बताया। टास्क के अनुसार जो भी सदस्य अपने पास मौजूद जिस कंटेस्टेंट को इस बार घर का कप्तान नहीं बनाना चाहता है उसकी फोटो को गले से निकालकर आग में जला देगा। ऐसे में सिद्धार्थ विशाल की, मधुरिमा माहिरा की, रश्मि सिद्धार्थ की और विशाल आरती की फोटो को आग में जला देते हैं।





लास्ट में तीन सदस्य बचते हैं और वो थे माहिरा, पारस और आसिम रियाज। जिनमें कौन पहले जाएगा इसको लेकर बहस होती है। पारस आसिम से कहते हैं कि वो रश्मि की फोटो को जला दें, लेकिन आसिम बोलते हैं कि वो रश्मि को घर का कप्तान बनाना चाहते हैं। वहीं माहिरा भी पारस की फोटो को जलाने से मना कर देती है।





'बिग बॉस' ने इन तीनों को दंड देने की घोषणा की और 'बिग बॉस' कहते हैं- 'आप लोगों ने हमेशा की तरह टास्क को रद्द कराने की कोशिश की न कि टास्क को बढ़ाने की। इसलिए बिग बॉस दोषी तीन सदस्यों माहिरा, पारस और आसिम को दंड देते हैं। जब तक घर का नया कैप्टन नहीं बनता तब तक आप तीनों को घर के सारे काम करने होंगे। आप तीनों की कोई और मदद भी नहीं करेगा।'