टीवी (TV) का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) पिछले महीने खत्म हो चुका है। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शो के विजेता भी बन चुके हैं। लेकिन अभी भी इस शो के कंटेस्टेंट खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बिग बॉस 13 के घर में दर्शकों को आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी बेहद पसंद आई। वहीं अब शो खत्म होने के बाद भी दोनों को एक-दूसरे के साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अब ऐसे में हाल ही में फैंस के फेवरेट आसिम, हिमांशी खुराना से मिलने चंडीगढ़ (Chandigarh) गए थे।
उन्होंने हिमांशी के साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया। दोनों डेट पर स्पॉट किए गए। ऐसा लग रहा है कि जैसे आसिम और हिमांशी दोनों ही एक-दूसरे की कम्पनी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। इसी के चलते इस खूबसूरत कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों की कॉफी डेट की तस्वीरों के साथ ही आसिम और हिमांशी का एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे आसिम और हिमांशी चंडीगढ़ की सड़कों पर कार में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। आप भी देखें आसिम और हिमांशी का चंडीगढ़ लव
वहीं खबरों की माने तो हिमांशी खुराना और आसिम रियाज चंडीगढ़ में एक म्यूजिक वीडियो को शूट करने के लिए पहुंचे थे।
इससे पहले आसिम बॉलीवुड एक्ट्रेस और श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ एक गाने की शूटिंग कर चुके हैं। जो आज ही रिलीज होने वाला है।
यह भी पढ़ेंः
Sana Khan के एक्स-बॉयफ्रेंड Melvin Louis ने शेयर की अपनी और सना की फोन रिकॉर्डिंग- आप भी सुने