Bigg Boss 13: Asim Riaz ने किया खुलासा क्या सिद्धार्थ का जीतना था पहले से तय
सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर घोषित कर दिया गया है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनके विनर बनने के बाद ये बहस छिड़ चुकी है कि क्या वाकई में सिद्धार्थ इस ट्रॉफी के लायक थे या ये शो पहले से ही फिक्स्ड था। लेकिन अब इसपर आसिम रियाज का रिएक्शन भी सामने आ चुका है
टीवी (TV) का सबसे विवादित और पॉपुलर शो 'बिग बॉस' का सीजन 13 (Bigg Boss 13) खत्म हो चुका है। जिसे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) जीत चुके हैं। सिद्धार्थ ने जीत की इस दौड़ में आसिम रियाज (Asim Riaz), शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को पीछे छोड़ बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल की है। सिद्धार्थ शुक्ला की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही है कि इस शो का विनर पहले से ही फिक्स्ड था। अब 'बिगबॉस 13' के पहले रनर-अप रहे आसिम रियाज ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के फेवर में बिग बॉस 13 के शो फिक्स किए जाने की बात कही जा रही थी। जो लोग इस अफवाह को सच बता रहे थे कि शो फिक्स है, उनमें प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा भी शामिल हैं। इस अफवाह को तब हवा मिली जब कलर्स टीवी की एक कर्मचारी फेरिहा ने ट्विटर पर दावा किया कि वह चैनल को इसलिए छोड़ रही हैं, क्योंकि शो के परिणाम से छेड़छाड़ की गई है और वह इसका विरोध करती हैं।
बिग बॉस 13 के फिनाले से पहले ही कलर्स चैनल की एंप्लॉई फेरिहा ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने कलर्स टीवी की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। मुझे क्रिएटिव डिपार्टमेंट के साथ काम करने का शानदार मौका मिला, लेकिन मैं खुद को एक फिक्स शो का हिस्सा नहीं बना सकती। चैनल कम वोटों के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाना चाहती है। माफ करें, मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।" अब इन सभी अफवाहों पर आसिम रियाज ने स्पष्टीकरण देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- "कुछ भी ऐसा नहीं है। फिक्स कुछ भी नहीं होता। मैं यहां तक दर्शकों के प्यार की वजह से पहुंचा हूं और सिद्धार्थ भी जीता है। इसलिए कुछ फिक्स नहीं है। यही सच है, जो है सामने है।"I have decided to quit my job at @ColorsTV. I had a tremendous time working with the creative department but I can't demean myself being part of a fixed show. The channel is keen on making Siddharth Shukla the Winner despite less votes. Sorry, I can't be part of it. #BiggBoss
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss 13: Siddharth Shukla के विनर बनने पर चैनल की इस एंप्लॉई ने छोड़ी अपनी नौकरी