Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट Mahira Sharma पर लगा नकली सर्टिफिकेट बनाने का आरोप, अब होगी कानूनी कार्यवाही
'बिग बॉस' खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट अभी भी चर्चा में हैं। अब ऐसे में माहिरा शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) दर्शकों को बेहद पसंद आया। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शो के विनर भी बन चुके हैं। लेकिन फिर भी बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) भी चर्चा में आ गई हैं लेकिन इस बार वजह पारस छाबरा (Paras Chhabra) नहीं हैं बल्कि माहिरा शर्मा इस बार दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards) का नकली सर्टिफिकेट बनाने के चलते सुर्खियों में छाई गई हैं।
आपको बता दें कि दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) की ऑफिशियल टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए माहिरा शर्मा पर नकली सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाया है। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल टीम के अनुसार हाल ही में माहिरा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस अवॉर्ड के सर्टिफिकेट की फोटो को शेयर किया था और उसके साथ कैप्शन भी लिखा था कि- उन्हें 'मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए ये अवॉर्ड मिला है। माहिरा के इस पोस्ट के बाद दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफिशियल टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कहा है कि हमारे किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को ये सर्टिफिकेट नहीं दिया है। माहिरा शर्मा ने नकली सर्टिफिकेट बनाया है।
इतना ही नहीं दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की टीम ने माहिरा की इस हरकत पर नाराज़गी जताते हुए एक इंटीमेशन लेटर जारी किया है। जिसमे उन्होंने इस तरह की गलत पीआर एक्टिविटीज करने के लिए माहिरा शर्मा से दो दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा है। इसके अलावा दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल टीम ने माहिरा को ये चेतावनी भी दी है कि अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो इसके लिए उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि अब तक इन सभी खबरों पर माहिरा शर्मा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।