बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) ने इस बार खूब धूम मचाई। इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को शो का विनर घोषित किया जा चुका है। जिसकी वजह से सिद्धार्थ को खूब बधाइयां भी मिल रही हैं। लेकिन सिद्धार्थ की जीत से जहां एक तरफ उनके फैंस खुश हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सिद्धार्थ की जीत के काफी निराशा हो रही है। कुछ लोगो को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के लायक नहीं थे। विनर की अनाउंसमेंट से पहले ही लोगो ने शो पर बायस्ड होने का आरोप लगाया था और कुछ लोगों का मानना है कि विनर पहले से ही फिक्स्ड था।
दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने के बाद चैनल की एंप्लॉई जिसका नाम फेरिहा बताया जा रहा है ने शो पर आरोप लगाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि-'कलर्स चैनल के क्रिएटिव डिपार्टमेंट के साथ काम करके मुझे बहुत लगा लेकिन एक फिक्स्ड शो का पार्ट बनकर मैं खुद को नहीं गिरा सकती। कम वोट्स मिलने के बाद भी चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बनाना चाहता है। सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।'
लेकिन अब इन सवालों का जवाब देते हुए खुद कलर्स चैनल वालों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वो लड़की हमारे चैनल की कर्मचारी नहीं है। वो जो भी खबर फैला रही है सरासर गलत और बेबुनियाद है। साथ ही इस ट्विट में चैनल वालों ने अपने दर्शकों से ऐसे लोगों पर यकीन ना करने की गुजारिश भी की है।
दरअसल आसिम रियाज बिग बॉस जीत पाएंगे इस बात पर खुद आसिम के फैंस को भी यकीन नहीं था। इसलिए फिनाले से 20-25 दिन पहले ही उन्होंने शो फिक्स होने जैसी बातें शुरू कर दी थी। ये बात चैनल वालों को भी पता थी कि सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी आसिम से ज्यादा है तो उनके जीतने के ज्यादा चॉन्स हैं।
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss 13: Siddharth Shukla के विनर बनने पर चैनल की इस एंप्लॉई ने छोड़ी अपनी नौकरी