'Bigg Boss 13' के घर में पारस के लिए दो लड़िकयों में हुई लड़ाई, देखें वीडियो
'Bigg Boss 13' का घर हर दिन दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो में हर दिन कोई ना कोई नया कारनामा देखने को मिलता है, शो के पहले ही दिन से घर में लड़ाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, लेकिन हाल ही में घर में एक नया ही ड्रामा देखने को मिला, बिग बॉस के घर में दो लड़कियां एक लड़के के पीछे लड़ाई करती हुई पाई गई।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। टीवी के सबसे पॉपुलर शो Bigg Boss के इस सीजन यानि Bigg Boss 13 के घर में हर दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। Bigg Boss 13 के घर के हर एक मेंबर ने अपना अलग गैम खेलना शुरू कर दिया है। वैसे भी इस सीजन की शुरुआत में ही सलमान खान ने कहा था कि ये शो बहुत ही टेढ़ा और फास्ट होगा। शो में हर कंटेस्टेंट्स को आगे बढ़ने के लिए किसी भी एक कंटेस्टेंट्स के साथ खास खास कनेक्शन बनाना पढेगा। जो चार हफ्ते में आने वाले पहले पढ़ाव को पार करने में उनकी मदद करेगा। वहीं कल शो में एक अलग ही ड्रामा देखने को मिला। जी हां कल Bigg Boss के घर में दो लड़ियों में एक लड़के की वजह से झगड़ा हो गया।
यह भी पढ़ेंः
सैफ अली खान बोले, लड़कियों का पीछा करके शाहरुख ने बनाया अपना करियरदरअसल, हुआ यूं कि घर की दो मेंबर शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच पारस छाबड़ा को लेकर झगड़ा हो गया। माहिरा ने शहनाज से जाकर कहा कि अगर तुम्हें मेरे और पारस के बात करने से कोई परेशानी है तो साफ-साफ बता दो। जिस बात पर शहनाज ने जवाब दिया कि मुझे क्यों कोई प्रोबल्म होगी, वो मेरा ब्वॉयफ्रेंड नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों में जबरदस्त बहस छिड़ गई। इस बहस का एक वीडियो कलर्स चैनल वालों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है, देखिए वीडियो।
Dosti ya kuch aur? #ParasChhabra ke liye #ShehnaazGill par kyu uthaayi #MahiraSharma ne ungli? Dekhiye aaj raat #BiggBoss13 raat 10:30 baje. Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/kEcUtjBnx8
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 4, 2019
दर्शक भी इस ट्राइएंगल ड्रामें को खूब पसंद कर रहे है। वहीं शो के कंटेस्टेंट पारस भी दोनों लड़कियों से मिल रही अटेंशन को खूब एंजॉय कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
PC को अभी तक नहीं मिली माफी, इस फिल्म में साथ काम करने से किया सलमान ने इन्कार