'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का फिनाले नजदीक आ चुका है। कुछ ही दिनों में शो के विनर का खुलासा हो जाएगा। वहीं शो की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना जब से बिग बॉस के घर से बेघर हुईं हैं तब से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में हिमांशी बिग बॉस के घर में दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट आसिम रियाज को सपोर्ट करने पहुंची थी जहां आसिम ने नेशनल टेलिविजन पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। घर के बाहर आने के बाद हिमांशी ने प्रपोज डे के मौके पर आसिम के साथ अपनी वहीं तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को प्रपोज डे के लिए विश भी किया।
हाल ही में हिमांशी ने अपने इंटरव्यू में आसिम रियाज के बारे में बात करते हुए कहा कि- ' जब आसिम ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया तो मैं काफी हैरान हो गई थी। मैं बहुत नर्वस हो गई थी। जब मैं बिग बॉस के घर में पहुंची तो आसिम ने मुझे एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा और घुटनों पर बैठकर मुझे प्रपोज कर दिया।' उस वक्त मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या कहूं। उस वक्त बहुत लोगों ने मुझे ट्रोल भी किया कि मैंने उस वक्त आसिम को जवाब क्यों नहीं दिया। लेकिन मैं इतना बड़ा फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहता था। हम दोनों के बीच कुछ फासले हैं। क्योंकि वो अभी भी गेम में है और मैं अब बाहर की दुनिया में हूं। घर के बाहर सबकुछ अलग है। इस वजह से मैंने आसिम को हां ना कुछ नहीं कहा लेकिन ये जरूर कहा कि मैं तुम्हारे बारे में सबकुछ जानकर ही इस बारे में फैसला लूंगी। क्योंकि मैं चाहती हूं कि पहले आसिम भी मुझे अच्छे से जाने।'
आपको यहां ये भी बता दें कि बिग बॉस 13 के घर में आने से पहले आसिम रियाज श्रुति तुली नाम की लड़की को डेट कर रहे थे। जब इस बारे में हिमांशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- 'आसिम ने मुझे इस बारे में बता दिया था वो किसी को डेट करते थे लेकिन अब ये रिश्ता खत्म हो चुका है।' इसके अलावा श्रुति तुली ने खुद मीडिया के सामने आकर ये बताया था कि आसिम अब किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं श्रुति ने ये भी कहा कि आसिम के अफेयर की खबरें सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए फैलाई जा रही हैं। साथ ही उन्होंने एक ये भी कहा कि, 'बिग बॉस के घर में आसिम को सिर्फ हिमांशी ने ही समझा है जिसकी वजह से वो उनके साथ काफी अटैच हो गए हैं।'
यह भी पढ़ेंः
Abram ने जीता गोल्ड मेडल तो Shahrukh khan ने कहा- मेरे बच्चों के पास मुझसे ज्यादा...