बिग बॉस के घर में हर साल की तरह कई रिश्ते टूटते हुए और कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिलती है। वहीं पिछले वीकेंड के वार में सलमान खान के आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप का आरोप लगया था। लेकिन आसिम को ऐसा लगता है की हिमांशी खुराना ने इसलिए ब्रेकअप किया क्योकि वो आसिम से प्यार करती हैं।





हिमांशी खुराना ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया। हिमांशी ने लिखा- 'मेरी निजी जिंदगी को जज करने का हक किसी को नहीं है। न आसिम गलत और न चाओ गलत है। सबकी जिंदगी में बुरा समय आता है। हिमांशी के ये ट्वीट इस ओर इशारा करता है कि वो अपने ब्रेकअप के लिए आसिम रियाज को जिम्मेदार नहीं मानतीं।





इस ट्वीट में उन्होंने अपने ब्रेकअप की असली वजह नहीं बताई है। सलमान ने आसिम से 'वीकेंड का वार' में कहा था- 'तुम्हारी वजह से हिमांशी और उनके मंगेतर का रिश्ता टूट गया है। मैंने तुमसे कहा था कि उसकी सगाई हो चुकी है और तुम्हें उससे दूर रहना चाहिए। तुम नहीं माने और तुमने उसे नेशनल टीवी पर प्रपोज कर दिया। इस वजह से हिमांशी के मंगेतर ने उन्हें छोड़ दिया।'





आसिम के भाई उमर रियाज ने भी ट्वीट किया और कहा 'मुझे नहीं लगता कि आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए। आसिम और हिमांशी अच्छी तरह से इस शो में रहे और कभी भी अपनी हदें पार नहीं की। इन दोनों का हमेशा एक अच्छा बॉन्ड दिखा। ब्रेकअप की वजह कुछ और भी हो सकती है लेकिन आसिम नहीं है।'





उमर ने दूसरे ट्वीट में लिखा था- 'जैसा कि आसिम ने कहा कि चाओ ब्रॉड माइंडेड है। उसे पता है कि बहुत सुंदर है तो लोग उनके करीब आने की कोशिश भी करेंगे। मुझे लगता है कि कुछ और वजह होगी जिसकी वजह से ये दोनों अलग हो गए। आसिम पर इस तरह का इल्जाम नहीं लगाना चाहिए।