बिग बॉस 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने फालतू सवालों का जवाब देते वक्त किया ये काम, जिस पर घर वाले हुए शर्मिंदा
बिग बॉस के घर में जहां एक तरह चल रही है कैप्टेन बनने की रणनीतियां वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तानी भाऊ की निकल रही है अंदरुनी शक्तियां। हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज़ के फालतू सवालो का जवाब देते वक्त कर बैठे ऐसा काम। जिस से घर वाले हो रहे है शर्मिंदा।
![बिग बॉस 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने फालतू सवालों का जवाब देते वक्त किया ये काम, जिस पर घर वाले हुए शर्मिंदा Bigg Boss 13: Hindustani Bhau did this work and bigg boss family was embarrassed बिग बॉस 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने फालतू सवालों का जवाब देते वक्त किया ये काम, जिस पर घर वाले हुए शर्मिंदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/15172643/Bhau-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 13 के घर में हिंदुस्तानी भाऊ के फार्ट से पूरा घर परेशान है। हिंदुस्तानी और शहनाज़ बैठे बात करते-करते भाऊ ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर शहनाज अपनी हंसी को रोक नही पाई। खेसारी लाल यादव भी जब भाऊ से कुछ पूछते तो भाऊ ने किया फार्ट तो बोले कि आप देख रही हैं ना कि ये कैसे जवाब देता हैं।
वही जब हिन्दुस्तानी भाऊ उर्फ विनय पाठक के पास शेफाली ने एंट्री मारी तो इस बार भाऊ ऐसा फार्ट करते हैं कि शेफाली वहां से भाग खड़ी होती हैं और सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
आपनो देखा की देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के फिर से नोकझोंक देखने को मिल रही है। वही देवोलीना ने खुद को बाथरूम में बंद करके रश्मि देसाई को अंदर बुलाया और सिद्धार्थ को गालियां दीं। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि लो घर के कोई भी काम नही करता है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)