Bollywood के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) टीवी पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है। इस बार शो के कंटेस्टेंट को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं अब दर्शकों की सबसे फेवरेट और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट के फैंस को अब तगड़ा झटका लग गया है। यहां हम बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Gill) की। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 13' के घर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे दर्शकों की पसंदीदा कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल घर से बेघर होती दिखाई दे रही हैं। इस बात का ऐलान शो के होस्ट सुपस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने कल यानि रविवार के एपिसोड में किया था।





वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज बेघर होते वक्त काफी इमोशनल हो रही हैं साथ ही बाकी घरवालें भी उनके घर से बेघर होने से खुश नहीं हैं। शहनाज घर के दरवाजे पर खड़े होकर रश्मि (Rashmi Desai) के गले लगकर जोर-जोर से रो रही हैं। साथ ही सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) भी काफी उदास नजर आ रहे हैं। वहीं घर का दरवाजा भी खुलता दिखाई देता है लेकिन वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है। अब आज यानि सोमवार के एपिसोड में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि शहनाज गिल वाकई बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएंगी या फिर ये सिर्फ एक मजाक होगा।





शहनाज और बिग बॉस दोनों के फैंस को ये जानकर काफी हैरानी हुई है कि शहनाज जो घर की सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट है वो भला घर से बेघर कैसे हो सकती हैं। खैर अब जो भी होगा वो आज के एपिसाड में पता चल ही जाएगा।


यह भी पढ़ेंः


Man Vs Wild: PM Modi और Akshay Kumar के बाद अब बॉलीवुड और क्रिकेट के ये दो सुपरस्टार करेंगे Bear Grylls के साथ शूट