अमीषा पटेल से पहले इस एक्ट्रेस को मिला था 'Bigg boss 13' की मालकिन बनने का ऑफर
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग 'बॉस सीजन 13' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस बार भी शो के होस्ट हैं बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान, जिन्होंने शो की प्रीमियर नाइट में बॉलीवुड एक्ट्ररेस अमीषा पटेल को घर की मालकिन के रूप में दर्शकों से इंट्रोड्यूस करवाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस शो में अमीषा से पहले किसी और एक्ट्रेस को घर की मालकिन बनाना चाहते थे।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'बिग बॉस 13' का आगाज हो चुका है। इस बार शो में दर्शकों को काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। इस बार शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी हिस्सा ले रही हैं। वो भी शो की मालकिन बनकर। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, शो के मेकर्स घर की मालकिन के लिए अमीषा से पहले किसी और एक्ट्रेस को लेना चाहते थे।
जी हां शो के मेकर्स अमीषा से पहले 'बिग बॉस 13' में घर की मालकिन के रूप में मल्लिका शेरावत को लेना चाहते थे। इस बारे में कलर्स चैनल वाले और शो के मेकर्स मल्लिका से बात भी कर चुके थे।
खबरों की माने तो चैनल वाले बिग बॉस की मालकिन के लिए बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस को लेना चाहता थे, जो बोल्ड और बिंदास होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हो। जो शो में अपने डांस और हुस्न का तड़का लगा सके। इसके लिए मल्लिका शेरावत शो के मेकर्स की पहली पसंद थी। जिसके लिए मल्लिका को अप्रोच भी किया गया था। लेकिन मल्लिका ने 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनने के लिए काफी भारी भरकम रकम की मांग की थी, कलर्स वालों ने मल्लिका की टीम से बात करने की कोशिश की। लेकिन मल्लिका मेडम राजी नहीं हुईं। जिसके बाद मल्लिक के मना करने के बाद घर की मालकिन के लिए अमीषा पटेल को चुना गया।
बता दें कि 'बिग बॉस 13' के घर में अमीषा पटेल की एंट्री हो चुकी है। शो में अमीषा ने धमाकेदार डांस के साथ एंट्री ली। 'बिग बॉस 13' में अमीषा घर की मालकिन बनकर पहुंची हैं। साथ ही वो हर वालों को टास्क देती भी नजर आई। आपको बता दे कि इस शो में अमीषा घर वालों के कई राज पर से पर्दा उठाने वाली हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार सभी घर वालों को ज्यादा सावधान रहना पड़ेगा।
'बिग बॉस 13' दर्शकों को कितना एंटरटेन करने वाला है ये जल्द ही पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
संजय कपूर की बेटी शनाया का Belly Dance हो रहा है वायरल, देखें वीडियो हर दौर में बनी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ गए महात्मा, दर्शकों को मिली नई सीख