नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग-3 की शूटिंग में बिजी है। साथ ही, वो बिग बॉस सीजन-3 की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस बीच सलमान के शो बिग बिग बॉस-13 के प्रोमो की एक फोटो सामने आई है, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट के लेवल को बढ़ा दिया है। सलमान और बिग बॉस के फैंस को ये तोहफा कलर्स ने खुद दिया है।


कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस प्रोमो की फोटो शेयर की है। जिसमें सलमान हाथ में डंडा पकड़े दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की सेंडो पहनी हुई है। फोटो की इस फोटो देखने के बाद फैंस के बीच सीजन-13 को लेकर बेसब्री और बढ़ गई है।





जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस-13 का ये प्रोमो मुंबई में ही शूट हुआ है। जल्द ही कलर्स का ये मोस्ट अवेडेड बिग बॉस का सीजन-13 शुरू होने वाला है। कहा जा रहा है कि सीजन-13 सितंबर में शुरू हो सकता है। फिलहाल अभी तक कोई इसकी कोई डेट सामने नहीं आई है।


जानकारी के मुताबिक, इस सीजन में बिग बॉल के घर में सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, चंकी पांडे, देवोलीना भट्टाचार्जी, मुग्धा गोडसे, राजपाल यादव और आदित्य नारायण जैसे बहुचर्चित चेहरे नजर आ सकते हैं।


मीडिया रिपोर्टस की मानें, तो इस बीच बिग बॉस के घर में टिकटॉक के सेलेब्रिटीज भी हिस्सा लेंगे। अभी तक शो को लेकर कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन इस बार टिकटॉक स्टार के घर में जाने के काफी कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें टिकटॉक स्टार गरिमा चौरसिया का नाम भी घर जाने वालों की लिस्ट में शामिल बताया जा रहा है।





दरअसल, हाल ही में बिग बॉस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिकटॉक स्टार गरिमा चौरसिया का एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि सीजन-13 के लिए गरिमा चौरसिया को अप्रोच किया गया है। बिग बॉस की टीम ऐसे नॉर्मल चेहरों की तलाश में हैं, जो अपनी फिल्म में काफी अच्छा काम कर रहे हों और उसमें लोकप्रिय भी हों।


यह भी पढ़ें:


जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' ने की बंपर ओपनिंग, जानें- पहले दिन हुई कितनी कमाई

मीका सिंह ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर हुई थी फजीहत

जानिए क्यों विवादों में आ गए थे मीका सिंह, अब बोले- भारत माता की जय